Recent Posts

February 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छात्रा को भगा ले जाने वाला ट्यूटर सलीम अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव

1 min read
Police arrests Saleem Ansari's arrest

अपहृत किशोरी  को छुडाÞने के लिए जिला महिला व छात्र कांग्रेस का पुलिस को अल्टीमेटम
राउरके ला। पुराना स्टेशन की एक इंटर की  नाबालिग छात्रा को शिव मार्केट में  ट्यूशन पढाने वाले ट्यूटर मो सलीम अंसारी भगा ले गया। 12 जून की शाम ट्यूशन पढने के लिए आने के बाद टयूटर को भगा ले जाने के बाद छात्रा की पिता की शिकायत पर प्लांट साइट में अपहरण का मामला को दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक छात्रा को बरामद नहीं किया गया, जिससे क्षुब्ध परिवार ने कांग्रेस की मदद ली और बुधवार को कांग्रेसियों ने मुद्दा बनाते हुए थाना का घेराव किया। कांग्रेस नेता जार्ज तिर्की, बिरेन सेनापति, कैलाश साहू की उपस्थिति मे छात्र व महिला कांग्रेस ने प्लांट साइट थाना का घेराव किया और सप्ताह भर का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी, जिससे डेढ माह पुराने छात्रा के अपहरण के मामला चर्चा का विषय बना है।

Police arrests Saleem Ansari's arrest

इस दौरान थाना में बड़ी संख्या मे्ं पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने कार्रवाई की आश्वासन  देने के बाद सभी लौटे। सुंदरगढ़ जिला छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष सुर्याकांत बारिक व राउरकेला जिला महिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष निरूपमा बलियार सिंह के नेतृत्व में प्लांट साइट थाना अंतर्गत नया  बजार के दो किशोरियों की अपहरण को लेकर थाना का घेराव किया  गया।जल्द जल्द उनके परिवार को अपहरण किशोरी को छुड़ाकर दोषियों को दंड दिया जाये। पीड़िता के परिवार के लोगों ने बार-बार थाना आकर परेशान हो चुके है। कांग्रेसिओं ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।प्रदर्शकारी कांग्रेस नेताओं में जार्ज तिर्की, वीरेन सेनापति, प्रबोध दास, प्रभाती मिश्र, शिवु दीप,प्रश्न बलियार सिंह,सदाब अहमद,देवब्रत बिहारी, कैलाश साहू,निहार दास,ज्ञान दास, बंटी खान, मो।समीम, मो।इमाम,सिरोफिना टोपनों,ज्योति डुंगडूंग,मनोरंजन दास, सुशील राणा, श्याम सुंदर सागर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *