Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद पुलिस द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए कॉप ऑफ द मंथ चुना गया
  • माह मई 2025 विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को दी गई प्रशस्ति पत्र

गरियाबंद । गरियाबंद जिले में पुलिस विभाग द्वारा इस पहल के तहत पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को कॉप ऑफ द मंथ का चुना किया जाता है। माह मई 2025 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी निरीक्षक अमृत साहू थाना राजिम को म्यूल खाताधारकों, जिला बदर, नये गुण्डे बदमाश की हिस्ट्री खोलने एवं 129 बीएनएसएस की कार्यवाही करने में विशेष भूमिका, निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा थाना प्रभारी मैनपुर को लूट,गांजा, बलात्कार के प्रकरणो के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने में विशेष भूमिका ।

इसी क्रम में आरक्षक जय कंसारी थाना देवभोग के द्वारा 56 किलो ग्राम गांजा को अपने मुखबीर से पकड़वा कर आरोपी की गिरफ्तारी करवाने में विशेष भूमिका, आर. 154 सतीश गिरी गोस्वामी स्पेश टीम गरियाबंद के द्वारा 60 लाख के धोखाधड़ी एवं म्यूल खताधाकों की गिरफ्तारी करवाने में विशेष भूमिका, आर. 295 कृतेश प्रजापति स्पेश टीम गरियाबंद के द्वारा 60 लाख के धोखाधड़ी एवं म्यूल खताधाकों की गिरफ्तारी करवाने में विशेष भूमिका रही। इस माह 05 अधिकारी कर्मचारियों को कॉप ऑफ द मंथ रहे। इस पहल के माध्यम से माह में सराहनी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। जिससे अधिकारी/कर्मचारियों में उत्साह बनी रहती है। यह पहल आगे भी जारी रहेगा।