Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महालक्ष्मी कार श्रृंगार सरायपाली में सज रहे जुआ (गुल) पर पुलिस का छापा

1 min read

Shikha Das, Mahasamund


10 जुआडियों से नगद 1,24,470 रूपये के साथ 01 कार, 03 मोटर सायकल एवं 13 नग मोबाईल जुमला रकम 6,50,000/- जप्त
छत्तीसगढ सम्पूर्ण राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने गुल/जुआ/सट्टा आदि गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चैकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान दिनांक 16.07.2020 को मुखबीर से सूचना मिली की महालक्ष्मी कार सिंगार सरायपाली मेन रोड में गुल में जुआ खेल रहे है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना सरायपाली को पकडने हेतु निर्देशित किया। खिलाडी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे थाना सरायपाली पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 10 जुआडियों को पकडा गया। जिसमें जुआडियान (01) मोनू उर्फ अफजल पिता मो. जलिल उम्र 28 वर्ष सा. महलपारा सरायपाली महासमुन्द (02) वशिम अली पिता वीर अली उम्र 20 वर्ष सा. महलपारा सरायपाली महासमुन्द (03) तेजलाल राव पिता नरेश राव उम्र 20 वर्ष सा. ईस्लाम मोहल्ला सरायपाली महासमुन्द (04). खिरौद पटेल पिता राजेन्द्र पटेल उम्र 21 वर्ष सा. बिछीया सरायपाली महासमुन्द (05) भेषज सतनामी पिता रमेश सतनामी उम्र 27 वर्ष सा. झिलमिला सरायपाली महासमुन्द (06) पंकज कुमार पिता शिवशंकर नायक उम्र 28 वर्ष सा. महेन्द्र कंपनी हाल अंकित हाॅटल खोपली (07) प्रेम सागर पिता रामसाय पटेल उम्र 28 वर्ष सा. बोदापाली सरायपाली (08) सुखविन्दर सिंह पिता अमर सिंह उम्र 36 वर्ष सा. चेक पोस्ट झिलमिला सरायपाली (09) दीपक अग्रवाल पिता अशोक राम उम्र 26 वर्ष सा. बाजार पारा सरायपाली (10) बिरजु पटेल पिता मोहन पटेल उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड नं. 10 मेन रोड सरायपाली के निवासी है। जुआडियान के पास से कुल नगदी रकम 1,24,470/- रूपये तथा एक स्वीफ्ट कार, 03 नग मोटर सायकल, एवं 13 नग मोबाईल कुल जुमला कीमती 6,50,000 रू एवं 02 नग गुल गोटी व 01 नग पट्टी (टाईल्स) जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188,269,270 भादवि के तहत् थाना सरायपाली में कार्यवाही की जा रही है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली श्रीमती मल्लिका तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि0 विकास शर्मा, सउनि0 निलाम्बर नेताम प्रआर. प्रकाश नंद, मिनेश ध्रुव आरक्षक चम्पलेश सिंह ठाकुर, छत्रपाल सिन्हा, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल किशोर पटेल, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, लाला राम कुर्रे के द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *