Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आमो पुलिस की बैठक में जानमाल सुरक्षा को लेकर पुलिस से मिला भरोसा

Police rely on security

चुस्ती के साथ ड्यूटी निभाने पर जोर
बिसरा। बिसरा थाने में प्रति महीने होने वाली आमो पुलिस की बैठक में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया  गया,इस बार की बैठक में बिसरा में लगातार हो रही चोरी पर गरमा गर्म चर्चा की गयी। इस बैठक में आमो पुलिस के सदस्यों के साथ इस बार दुकानदारों के साथ प्रमुख लोगों को भी बुलाया गया, जिसमे जनता ने रात में पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने व होमगार्ड को टोर्च व व्हिसिल मुहैया करने को कहा।

Police rely on security

अगर होमगार्ड अपनी ड्यूटी सही से जागते हुए करेंगे तो काम से काम टाउन के भीतर तो चोरी की वारदात नहीं होगी पर वो रात में ड्यूटी न कर सो जाते हैं, जिससे ये घटना घट रही हैं और पुलिस को बिसरा में रह रहे बहार से आये नए लोगो की सही से जांच पडताल कर ने का निवेदन किया गया। इस पर थाना अधिकारी बनिता माझी ने कहा की साड़ी  गलती पुलिस की नहीं होती पुलिस तो अपना काम कर रही हैं और जहा त्रुटि रह गयी हैं उसे पूरा करने की पूरी कोसिस करेंगे पर आम जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी बिसरा टाउन में ज्यादा तर लोग रात में अपनी दूकान व घर के बहार  की लाइट नहीं जलाते अंधेरो की वजह से चोरो को मौका मिलता हैं। कई लोग अपना सीसी टीवी रात में बंद कर देते हैं बिसरा में ज्यादा तर कार मालिकों के पास अपनी पार्किंग नहीं हैं। कार बहार रोड में खड़ी रहती हैं जिससे आवाजाही में दिक्कत तो होती ही हैं साथ में चोरी का डर भी बढ़ जाता हैं। माझी सभी को अपनी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने का सुझाव दिया। कहा कि हो सके तो अपने दुकान ,घर ,चौक चौराहे पर सीसी टीवी कैमरा लगवाए ,बहार की सभी लाइट रात में जलाये, पहले हमें अपने संपत्ति रक्षा स्वयंग करनी होगी रात में रूम व बालकोनी के दरवाजे खोल कर न सोने की सलाह दी। उस बैठक में गुड्डू राजुका ,बबलू शाह ,पहलु साहू ,राम चंद्र साहू ,बाबू खान ,नवल पाठक ,देबासिस मुखी ,पप्पू, सोमा टोप्पो ,जाकिर हुसैन (मंटू) ,शैलेन्द्र पड़िआ ,बिनोद यादव ,सीबनाथ गुप्ता ,टेम्पा  व प्रबीन सहा मुख्या रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *