गायों को टाटा एसी में ले जाने वाले ग्वाला व चालक को पुलिस ने भेजा जेल
बजरंगियों की शिकायत पर मामला आया सामने
ब्राह्मणी तरंग पुलिस की विरोधाभाषी कार्रवाई से मामला उलझा
राउरकेला। सिविल टाउनशिप से टांगरपाली के कच्चे रास्ते से चोरी छिपे चार गायों को लेकर जा रहे एक वाहन को बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक सिविल टाउन बस्ती निवासी छोटू बड़ाईक व बासंती कॉलोनी के खटाल के सुरेश यादव को हिरासत में लेने के बाद बजरंगियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे फर्टिलाइजर से बंडामुंडा की ओर कच्चे रास्ते से एक टाटा एसी में चार गायों को ले जाने की सूचना मिलने पर बजरंगी दिनेश पासवान, सनी पासवान, जगदीश सिंह समेत एक दर्जन से अधिक लोगों ने उसका पीछा किया। उनके अनुसार वाहन को रोकने का प्रयास करने पर चालक तेजी से कच्चे रास्ते में भागने का प्रयास करने लगा। इससे वाहन पर लदी गायों को चोट भी लगी।
किसी तरह बंडामुंडा पहुंचने से पहले वाहन को रोक लिया गया। इसमें चालक छोटू के साथ खटाल के सुरेश यादव भी था। उसने पुलिस को बताया कि वह विनय नाम के युवक के कहने पर सिविल टाउनशिप से गायों को लेकर जा रहा था। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकड़ कर टांगरपाली पुलिस के हवाले कर दिया है, लेकिन पुलिस ने गो तस्करी का मामला दर्ज नहीं किया बल्कि बजरंगियों के विरोध पर उन्हें गाली व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया। इतना ही नहीं चार जब्त गायों की कीमत पांच हजार रूपये पुलिस ने प्राथमिकी में बताया, जिससे यह मामला उलझ गया।