क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में सक्रिय दलालों के खिलाफ पुलिस सख्त
आरटीओ के भ्रष्ट अफसरों की सांठगांठ कर काम करने वाले 14 दलालों को पुलिस ने पकड़ा
उदितनगर थाने में हिरासत रख कर दलालों से पूछताछ, आरटीओ की घेराबंदी कर पुलिस की कार्रवाई
राउरकेला। पुलिस कप्तान डॉ. सार्थक सारंगी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने उदितनगर के एडीएम व एसपी कार्यालय के मध्य स्थित क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में सक्रिय दलालों के खिलाफ अब तक की बड़ी व सख्त कार्रवाई करते हुए 14 दलालों व संदिग्ध लोगो को पकड़ा और वहीं दर्जन भर से अधिक दलाल कार्रवाई के बीच पुलिस से बच कर भाग निकले, जिन्हें पकड़ने पुलिस की ओर से उनकी तलाश जारी है।
पकड़ाये दलालों को उदितनगर थाने में हिरासत में रख कर उनसे पूछताछ कर रही है। एसपी डॉ. सार्थक सारंगी के निर्देश पर डीएसपी एस भोक्ता, सोमनाथ पंडा, उदितनगर थाना प्रभारी सुदर्शन पंडा की अगुवाई में एक प्लाटून फोर्स की तैनाती व आरटीओ कार्यालय की घेराबंदी कर यहां छापेमारी की गयी और आरटीओ कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के निकट बैठे व दूसरे की गाड़ियों का काम करा रहे दलालों को कब्जे में ले लिया। कुछ ऐसे लोग भी पुलिस के कब्जे में आये जो अपने काम से आये थे, उन्हें मौके पर ही छोड दिया। हालांकि दलालों के लिस्ट पुलिस को पहले से ही मिल गये थे, जिससे जिनके नाम लिस्ट में थे, उन्हें पुलिस तत्काल छापेमारी में अपने कब्जे में ले लिया। घंटेभर से अधिक समय तक चली छापेमारी के दौरान आरटीओ कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा और कई दलाल भागने में सफल रहे। पकड़ाये दलालों में ए सरकार, प्रदीप बारिक, राम मेहर नायक, ठेकू, देवाशीष नंद, लक्ष्मी कांत साहू,विश्वजीत दास, त्रिलोचन पाढी, खगेश्वर साहू, राघव दीप, शेख अनवर, संतोष गुप्ता, गोविंद विश्वाल, सुदीप्त साहू, प्रशांत महंती आदि हैं, इन्हें उदितनगर थाने में रख कर इनसे पूछताछ की जा रही है। आरटीओ में किस तरह दलाली करते हैं और इन्हें किसका प्रोत्साहन है। जैसे सवालों को जबाव पुलिस ढूंढ रही है। सूत्र बताते हैं दो दिन पहले हुई उच्च स्तरीय शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अब तक की बड़ी कार्रवाई की, जिससे आम जनता में हर्ष है। वहीं दलालों के भरोसे रहने वाले गाड़ी मालिकों की परेशानियां बढ़ गयी है।