Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस का डालमिया कॉलेज में ट्रॉफिक जाकरूकता कार्यक्रम

Police's traffic program at Dalmia College
Police's traffic program at Dalmia College

नाटक के जरिये सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
ट्राफिक नियमों के पालन पर जोर
राजगॉगपुर। झारबेडा स्थित डालमिया कॉलेज मे जिला पुलीस प्रशासन द्वारा ट्राफिक नियमों एवं सडक सुरक्षा को लेकर एक  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार पंडा सुंदरगढ़ अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक रवी नारायण बारिक डीएसपी नमीता सोरेन कुतरा थाना प्रभारी सुशांत कुमार परिडा सहित डालमिया कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक एस आर दास मंचासीन थे।

Police's traffic program at Dalmia College

इस कार्यक्रम मे पुलीस कर्मियों ने नाटक द्वारा सडक सुरक्षा सहित ट्राफिक नियमों का पालन करने की अपील की और मोटर साइकल चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करने की सलाह दी। ड्राइविंग लाईसेंस सहित गाड़ी के अन्य कागजातों को नियमित करने की बात कही। शराब पीकर गाडी चलाने से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए श्री बारिक ने छात्रों को चेताया एवं नियम का उलंघन करने पर जुर्माना के साथ दंड के प्रस्तावों पर भी चर्चा की। इस अवसर डा हीरन लुनुन डा तबस्सुम बानो  लता नायक एकलव्य नायक शंकर सिंह आलोक साहू सहित अन्य शिक्षकों सहित बडी संख्या मे छात्र छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने पुलीस कमिर्यों का ताली बजाकर अभिवादन किया। यह कार्यक्रम अपने मकसद को साकार करने मे पूरी तरह सफल रहा कॉलेज के प्राचार्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुलीस प्रशासन का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *