नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदान दल रवाना
1 min readMahfuz Amal
बलरामपुर । नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका परिषद् बलरामपुर, नगर पंचायत कुसमी, राजपुर, रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर के 15-15 वार्ड में पार्षद का निर्वाचन आज 21 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा। मतदान सामग्री का वितरण मतदान दलों को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्ष, नगर पंचायत रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय भवन रामानुजगंज, नगर पंचायत राजपुर के लिए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजपुर, नगर पंचायत कुसमी के लिए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुसमी एवं नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक शाला वाड्रफनगर से किया गया।
मतदान दल सभी आवश्यक सामग्रियों का शत्-प्रतिशत जांच कर सुरक्षा कर्मियों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुये। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा, निर्वाचन प्रेक्षक ए.बी. मिंज तथा पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोसिमा ने मतदान पूर्व विभिन्न मतदान केन्द्रों सहित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी कार्यालयों में मतदान के दिन शनिवार 21 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोसिमा ने नगरीय निकाय निर्वाचन में सभी मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए मतदाताओं को बिना किसी भय के स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान करने को कहा है।