पॉलीथिन पर प्रतिबंधित करने नगरपालिका ने निकाली जागरूकता रैली
केसिंगा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर ओड़िशा शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 320 (ई) दिनांक 18।3।2016 के तहत प्लास्टिक पॉलीथिन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने स्थानीय नगरपालिका द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें बड़ी तादाद में स्वयं सहायक समूह की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया।
पालिका द्वारा शहर के तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों सहित उन समस्त लोगों को प्लास्टिक इस्तेमाल के खतरों के प्रति आगाह करते हुये उनका उपयोग न करने की सलाह दी गयी है, जो कि बहुधा इसका उपयोग अथवा बिक्री करते हैं। लोगों को यह चेतावनी भी दी गयी है कि आगे से जो भी प्लास्टिक पॉलीथिन की बिक्री करते पाये जायेंगे, उनकी सामग्री जब्त करने के अलावा उन्हें क़ानून के मुताबिक़ दण्ड का भागी बनना पड़ेगा।