Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विकास खंड स्तरीय मैराथन में पूनम ठाकुर व यामिनी नेगी ने बाजी मारी

1 min read
Poonam Thakur and Yamini Negi win the marathon

आयोजन मे लगभग 138 पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया

मैनपुर । खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विकास खंड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।उक्त आयोजन मे लगभग 138 पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.एस.ध्रुव एवं थाना मैनपुर के निरीक्षक संतोष भूआर्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।प्रतियोगिता पुरूष वर्ग के लिए 10 कि.मी.एवं महिला वर्ग के लिए 5 कि.मी.की दूरी निर्धारित था।खेल एवं युवा कल्याण की ओर से दोनों ही वर्ग के लिए प्रथम से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।पुरूष वर्ग मे प्रथम-पूनम ठाकुर, द्वितीय-लोकेश ध्रुव,तृतीय-मुकेश कुमार, चतुर्थ-योगेश नागेश, पांचवां-नरसिंह नागेश,छठवां-तेजेश्वर,सातवां-प्रेमसाय ध्रुव, आठवां-ललित कुमार, नववां-थनेश्वर ध्रुव, दसवां-नितेश नागेश। महिला वर्ग में प्रथम-यामिनी नेगी, द्वितीय-हेमलता, तृतीय-कोमेश्वरी,चतुर्थ-संतोषी नागेश, पांचवां-चन्द्रिका मरकाम, छठवां-ममता नेताम,सातवां-सुनीता, आठवां-भिनीता,नववां-पूर्णिमा, दसवां-निर्मला नेगी ने स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हेतु दोंनो ही वर्ग से कुल 15 – 15 प्रतिभागियों का चयन किया गया।पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर.आर.सिंह, एस.आई.निषाद,सेवानिवृत्त पटवारी, पवन कोमर्रा,व्याख्याता गोविंद पटेल द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल के मार्गदर्शन मे नोडल अधिकारी यशवंत बघेल, संतोष ध्रुव, टीकम पटेल, कान्ति सिन्हा,दुर्गा चरण कोमर्रा, सुन्दर कश्यप, पवन ठाकुर, संतोष पटेल, रूपेश यादव,हेमलाल रेणुका ठाकुर, कंचनबाला रामटेके, रिजवाना बानो आदि अधिकारी कर्मचारी लगे रहे।सकल कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी यशवंत बघेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *