स्व. ओमप्रकाश झरबाहालिया मरणोपरांत अग्रशिरोमणी सम्मान से सम्मानित
कांटाबांजी। शनिवार शाम अग्रसेन भवन में आयोजित श्री अग्रवाल सभा ट्रस्ट के अग्र अलंकरण समारोह में कांटाबांजी के समाजसेवी रहे स्वर्गीय ओमप्रकाश झरबाहालिया को जीवन पर्यंत समाज सेवा करने हेतु अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय घासीराम अग्रवाल की स्मृति में स्थापित आजीवन समाज सेवा हेतु अग्रशिरोमणी पुरुस्कार दिया गया।
स्व. झरबाहालिया ने अपने जीवन काल में पूरे क्षेत्र में कई शिक्षा अनुष्ठानों की नींव रखी जिनमें मुकुंदी लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय, गुड़ी घाट हाई स्कूल, नवजीवन विद्यालय और अन्य शामिल है।वे महिला शिक्षा के प्रबल पक्षधर थे और आजीवन इसके काम किये। वह नगर के विभिन्न धार्मिक प्रकल्पों के साथ जुड़े रहे तथा आम जनों में उनकी दानवीरता प्रसिद्ध रही। इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए उनके पुत्र संजय गांधी, अजय अग्रवाल, पौत्र कृष्णा एवं सिद्धांत उपस्थित रहे। यह पुरस्कार उन्हें ब्रजराजनगर से पधारे इस समारोह के मुख्य अतिथि गोविंद राम अग्रवाल तथा मुख्य वक्ता संदीप अग्रवाल के कर कमलों से प्राप्त हुआ।