Recent Posts

May 21, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दुर्घटना मुक्त भारत के युवा कार्यकता प्रभात राय ने होली के अवसर पर गांव वा जरूरत मंद ब्चचो को होली खेलने वाले समान का किया वितरण

बिलासपुर-युवा समाजिक कार्यकता प्रभात राय ने समय समय पर जरुरत मंद की मदद करने के लिये तत्पर खडे़ रहते है। इसी बीच होली को देखते हुये प्रभात राय ने गार्मीण क्षेत्र के ब्चचो और जरुरत मंद ब्चचो को होली खेलने वाले समान का वितरण किया। जिसमे गुलाल,रंग,पिचकारी,मुकोटा अन्य समान का वितरण किया गया। ताकि छोट्टे ब्चचो खुशी खुशी रंगो का त्यौहार होली पर्व अच्छे से मना सके प्रभात ने बढते कोरोना को देखते हुये होली समान वितरण के साथ मास्क भी वितरण किये ताकि ब्चचे और बढे सभी सुरक्षित रहे। समाजिक कार्यकता प्रभात कहना है। कि समाज मे सभी बढ चढकर समाज मे हिस्सा ले। युवा कार्यकता प्रभात राय का कहना है। समाज मे सभी को साथ लेकर चलना है। युवा कार्यकता प्रभात ने कहा कि हम सभी को कोरोना से डरना नही है।लड़ना है। सभी सुरक्षित रहे। प्रभात राय के साथ निरंतर साथ दे रहे गौरव रजक,प्पू साहु,हर्षित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *