Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रगति जेना को स्ट्रांग वूमेन व अनिल बाग को स्ट्रांग मैन का खिताब

1 min read
Pragati Jena gets Strong Woman and Anil Bagh gets Strong Man title

ओडिशा स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 150 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
राउरकेला। ओडिशा पावर लिफ्टिग फडरेशन की ओर से सेक्टर-7 कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित ओडिशा स्टेट पावर लिफ्टिग चैंपियनशिप संपन्न हो गया।इसमें पुरुष वर्ग में संबलपुर के अनिल बाग ने स्ट्रांग मैन एवं महिला वर्ग में प्रगति जेना ने स्ट्रांग वुमेन खिताब जीता।इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के कुल 150 प्रतिभागी शामिल हुए। यह प्रतियोगिता कुल 11 वर्ग में आयोजित की गई।जिसके आठ वर्ग में पुरुष, दो वर्ग में महिला, तीन वर्ग में मास्टर तथा एक वर्ग में शिशुओं के बीच मुकाबला कराया गया।समापन समारोह में ओडिशा पावर लिफ्टिग फडरेशन के उपाध्यक्ष नितेश कुमार, सोम्यरंजन साहू, अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, विशाल प्रसाद, इंटरनेशनल स्ट्रांगमैन व संबलपुर योद्धा जीम के प्रमुख सोमनाथ पटनायक, शिक्षा, संगीत के नरेन्द्र पात्र एवं छवि रानी पात्र को सर्वश्रेष्ठ अभिभावक, पूर्ण चंद्र सिंह को सर्वश्रेष्ठ अभिभावक व प्रोत्साहक, रेफरी आॅफिसियल व वॉलेंटियर, इस्ट इंडिया स्ट्रांगमैन चैंपियनशिप की राउरकेला की प्रियदशर्नी बिसोई, तिलकानगर के देवाशीस महांती, इंटरनेशनल बाडी बिल्डर व एशियन चैंपियनशिप बॉडी बिल्डर व ईस्ट इंडिया के अध्यक्ष आर्त राणा प्रधान को सम्मानित किया गया।

Pragati Jena gets Strong Woman and Anil Bagh gets Strong Man title

नितेश कुमार के द्वारा समस्त मुख्य अतिथियों का स्वागत संवाद प्रस्तुत किया गया । नेशनल पावरलिफ्टर किशोर खोसला एवं अभिमन्यु साहु को श्रद्दांजलि दी गई । कवि श्री कुंंज बिहारी राउत जी ने अभिभावक की भूमिका कविता के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम में सुन्दरगढ़, राउरकेला आर एस पी, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्टर्न रेलवे, सम्बलपुर, टिटलागढ, बरगढ,भुवनेश्वर , बालेश्वर की टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण श्रृंखला के मुख्य अतिथि श्री रमेश चन्द्र बल, डॉ राजकुमार यादव, पुर्ण चन्द्र सिंह,यु आई पी एस एल व एन पी एफ के उडीसा अध्यक्ष रुप सिंह,युवा पत्रकार सुशांत दास, मनोज कुमार नायक, वेंकटेश, सुपर 20 संस्था के प्रमुख , यु आई पी एस एल व एन पी एफ के उडीसा उपाध्यक्ष नितेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *