कन्या भ्रूण हत्या को रोकने अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रशसंनीय पहल
राउरकेला सरकारी अस्पताल में जन्मी कन्याओं की माताओं को बेबी किट की भेंट
राउरकेला । कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा उनके जन्म लेने पर परिवार को उत्साहित करने उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की पदाधिकारियों ने राउरकेला सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं की माताओं को बेबी किट प्रदान किया। अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड बिल्डिग में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मेलन की अध्यक्ष वंदना टिबड़ेवाल ने कहा कि संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खुशियों की सौगात नाम से आरजीएच में आज जन्म लेने वाली 15 कन्याओं की माताओं को बेबी कीट प्रदान किया गया है।
इस किट में नवजात के लिए कंबल, जूता, बेबी ड्रेस, साबुन, पाउडर, सैंपू, तेल, खिलौना, बिस्तर आदि समाग्री सहित फल व बिस्कुट दिया गया है। इसके अलावा 150 मरीजों के बीच फल व बिस्कुट का वितरण किया गया। उन्होनें कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कन्या को जन्म देने वाली मां के साथ उनके परिजनों को कन्या के घर में जन्म होने पर उत्साहित करने समेत उसे हर क्षेत्र में सहायता करने का आह्वान किया गया। इस दौरान सम्मेलन की संजू अग्रवाल, निशी भाजिका, चंद्र बंसल, रीना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, खुशबु मोदी, श्वेता टिबड़ेवाल, संतोष बाल्टीवाला, लीना अग्रवाल, पुष्पा मोदी, जूली गोयल, रुचि अग्रवाल, संगीता जिदल, शिवानी अग्रवाल, किरण गोयल, नीरू अग्रवाल, राधा अग्रवाल, माया अग्रवाल, मौनी अग्रवाल, सुशीला सांवरिया, नैनसी बंसल आदि उपस्थित रहीं। दानदाताओं में रंजना बगड़िया, लीना अग्रवाल, टीना मित्तल, सुमन मित्तल, ज्योति अग्रवाल, शिखा कयाल, सरिता केजरीवाल शामिल हैं।