बिहार युवा मंच ने नगर विधायक व नगर प्रशासक की पहल का सराहा
राउरकेला। बिहार युवा मंच ने छठ घाटों को दुरुस्त करने की दिशा में की गयी ठोस पहल के लिए नगर विघायक शारदा नायक व नगर प्रशासक विजय येदुल्ला को सराहा और उनके प्रति आभार जातया।
बिहारी युवा मंच से जुड़े पूर्व पार्षद बृजेश महतो, राजेश साहू,भीषण साहू,जोगी प्रसाद, सुमित साह, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र यादव,अम्बुज साहू,मंजय शर्मा,विभूति गुप्ता,मनोज पांडे,सन्तोष चौबे,विकास जेना,मनोज भगत,चन्दन सिंह,राजू मलिक आदि ने शहर के सभी घाटों खास कर हनुमान घाट,शिव मंदिर घाट,हड़पोका घाट,पढ़ी घाट,बालूघाट के बिभिन्न घाटों, विसर्जन घाट,तरकेर पमं हाउस,रेलवे कलोनी, गोपबन्धु पाली,बन्दमुण्डा के नेपालि बस्ती,कोयला गेट,तिलका नगर आदि घाटों को दुरुस्त करने में अहम योगदान दिया, नगर निगम के आयुक्त व एडीएम डॉ विजय एदुल्ला ने स्वयं दिलचस्पी ली और घाटों को दुरुस्त करने में सहयोग के लिए बिहार युवा मंच ने आभार जताया, इसी तरह बिहार सांस्कृतिक परिषद के सलाहकार डॉ राजकुमार यादव, महासचिव केशव लाल, संस्कृति सचिव उपेंद्र सिंह,जय बहादुर सिंह, उमा सिंह,उपेंद्र सिंह,रविन्द्र ठाकुर, नन्दकिशोर चौधरी, गणेश सिंह,काली चरण साहू,जितेंद्र सिंह आदि ने बासंती छठ घाट पर व्यवस्था बनाये रखने में अहम योगदान दिया।