Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रशासनिक सफरनामा:जिला मुंगेली, मनीष शर्मा, 6.02.2020

जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 14 फरवरी को

मुंगेली,कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत मुंगेली जिले में जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 14 फरवरी को सम्मिलन की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह 24 फरवरी को जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है।

जिले में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा माह के तृतीय और चतुर्थ गुरूवार को बनाया जा रहा है निःशक्तजन प्रमाण पत्र एवं शारीरिक प्रमाण पत्र

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में प्रतिमाह जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगों के लिए निःशक्तजन प्रमाण पत्र एवं शारीरिक प्रमाण पत्र बनाये जा रहे है। इसी कड़ी में इस महिने की तृतीय गुरूवार दिनांक 20 फरवरी और चतुर्थ गुरूवार दिनांक 27 फरवरी को भी प्रातः 9.30 बजे से निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं शारीरिक प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे।

गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच एवं जटिल प्रकरणों का समय से पहले पहचान व उपचार हेतु शिविर 10 फरवरी को

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर जिले के गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच एवं जटिल प्रकरणों का समय से पहले पहचान व उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में 10 फरवरी को सुबह 9 बजे से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने शिविर में अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को उपस्थित होने का आग्रह किया है।

एनीमिक महिलाओं को उपचार हेतु मिल रहा है विशेष चिकित्सा सुविधा

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान ‘‘चल बहिनी खून जांच कराबो’’ के अंतर्गत 02 अक्टूबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक जिले के 15 से 49 वर्ष आयु समूह की 1 लाख 26 हजार 343 महिलाओं की रक्त अल्पता की जांच की गई है। जिनमें 430 महिलाएं जिनका एचबी स्तर 8 ग्राम से कम पाया गया। रक्त अल्पता खून की कमी से पीड़ित इन सभी एनीमिक महिलाओं को विशेष उपचार के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी इलाज और आयरन टेबलेट नियमित रूप से दिये जा रहे है। जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एनीमिक महिलाओं को आयरनयुक्त पौष्टिक भोजन लेने की सलाह दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि एनीमिक पीड़ित इन महिलाओं को उनके निवास क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र से जोड़ने और आंगनबाड़ी केंद्रों में इन एनीमिक महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही साथ नियमित स्वास्थ्य जांच निश्चित अंतराल पर खून जांच भी की जा रही है। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय मुंगेली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी, पथरिया एवं सरगांव में शिविर आयोजित कर एनीमिक महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच एवं निश्चित अंतराल पर खून जांच किया जा रहा है।

कलेक्टर ने प्रदान किया नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मुंगेली जिले के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 डिंडौरी से श्रीमती रानू संजय केशरवानी,

क्षेत्र क्रमांक 02 कोदवामहंत से कु. अश्वनी अघनसिंह मरावी, क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तराकला से श्रीमती लैला बाई ढ़िंढे, क्षेत्र क्रमांक 04 मनोहरपुर से संजीत बनर्जी एवं क्षेत्र क्रमांक 05 औराबांधा से श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होने यह प्रमाण पत्र जिला कलेक्टोरेट स्थित अपने कक्ष से प्रदान किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों को नई जिम्मेदारी मिलने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सदस्यों के शुभचिंतक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *