Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रशासनिक सफरनामा:जिला मुंगेली, मनीष शर्मा

लोकवाणी:‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ पर होगी बात,लोकवाणी 9 फरवरी को

मनीष शर्मा,8085657778

मुंगेली/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपनी मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 7वीं कड़ी में प्रदेशवासियों से इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ विषय पर बात करेंगे। मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी का प्रसारण 9 फरवरी को प्रातः 10.30 से 10.55 बजे तक किया जायेगा। जिसे छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुना जायेगा। इस हेतु कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम’ रखा गया है।

हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 59 परीक्षा केंद्र स्थापित,20 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दी गई है। घोषित समय सारिणी के अनुसार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से और हायर सेकण्डरी की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होगी। हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी दोनों की परीक्षा संबंधित परीक्षा केंद्रों में प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इनमें विकासखण्ड पथरिया के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल पुछेली और विकासखण्ड लोरमी के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मनोहरपुर नये परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल है। जहां 20 हजार 366 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में 12 हजार 346 विद्यार्थी एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8 हजार 20 विद्यार्थी शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सरगांव, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल पथरिया, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सिलदहा, शासकीय हाईस्कूल बावली, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल पड़ियाईन, शासकीय बीआरसाव हायर सेकण्डरी स्कूल मुंगेली, शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल मुंगेली, शासकीय दाऊपारा हायर सेकण्डरी मुंगेली, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल फास्टरपुर, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कंतेली, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल धरमपुरा, ब्रुक्स हायर सेकण्डरी स्कूल मोतिमपुर (जरहागांव), शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल जरहागांव, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सेमरसल, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल अमोरा, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल लोरमी, शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल लोरमी, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कोतरी, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल राम्हेपुर, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल डिंडौरी, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल गोड़खाम्ही, म्युनिसिपल हायर सेकण्डरी स्कूल मुंगेली, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बैतलपुर, महाराणा प्रताप हायर सेकण्डरी स्कूल झाफल, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल लालपुर थाना, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकण्डरी स्कूल लोरमी, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल अखरार, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कोना, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल डोंगरिया, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बैगाकापा, रवीन्द्र भारती हायर सेकण्डरी स्कूल सेतगंगा और शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल दशरंगपुर को परीक्षा केंद्र बनाये गये है।
इसी तरह शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सरगांव, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकण्डरी स्कूल मुंगेली, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल चकरभठा, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कोदवाबानी, शासकीय आरएमएसए हायर सेकण्डरी स्कूल बिरगांव, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सिलतरा, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल छटन, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल अण्डा, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल पण्डरभठा, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल करही, शासकीय हाई स्कूल खुड़िया, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बरमपुर, शासकीय हाई स्कूल खपरीकला, शासकीय हाई स्कूल हरदी खेकतरा, मां भारती हायर सेकण्डरी स्कूल लोरमी, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भालापुर, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बीजातराई, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल धनगांव, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कुकुसदा, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मदकू, शासकीय हाई स्कूल मोहबंधा, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बांकी, शासकीय हाई स्कूल सकेत, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल गंगद्वारी, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल दाबो को परीक्षा केंद्र बनाये गये है।

नगर पालिका मुंगेली में भूमि के आबंटन, व्यवस्थापन, पट्टो का नवीनीकरण तथा भूमि स्वामी का हक प्रदान करने के संबंध में होंगे शिविर का आयोजन


राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप नगर पालिका मुंगेली में भूमि के आबंटन, व्यवस्था, पट्टों का नवीनीकरण तथा भूमि स्वामी का हक प्रदान करने के संबंध में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस हेतु तिथि निर्धारित की गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं नजूल अधिकारी श्री आरके तम्बोली ने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुसार 12 फरवरी को सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली में रामगोपाल तिवारी वार्ड क्रमांक 01, सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 02, 14 फरवरी को सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली में सुभाष वार्ड क्रमांक 03, महामाई वार्ड क्रमांक 04, 18 फरवरी को प्रदीप पाण्डेय फोटोकापी सेंटर के समीप शंकर वार्ड क्रमांक 05, परमहंस वार्ड क्रमांक 06, 20 फरवरी को सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैण्ड मुंगेली में गांधी वार्ड क्रमांक 09, विवेकानंद वार्ड क्रमांक 10, 24 फरवरी को झूलेलाल धाम मुंगेली में शिवाजी वार्ड क्रमांक 08, ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 12, 26 फरवरी को कार्यालय नगर पालिका मुंगेली में अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 13, कालीमाई वार्ड क्रमांक 14, मो. बशीर खां वार्ड क्रमांक 15 और 28 फरवरी को विश्राम भवन मुंगेली में कबीर वार्ड क्रमांक 16, तिलक वार्ड क्रमांक 17 एवं हीरालाल वार्ड क्रमांक 18, 04 मार्च को विश्राम भवन मुंगेली में एण्ड्रुज वार्ड क्रमांक 19, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 22, 11 मार्च को कार्यालय नगर पालिका मुंगेली में महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 20 एवं विनोबा भावे वार्ड क्रमांक 21 के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे।

जनगणना कार्यो के सुव्यवस्थित संपादन के लिए जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति

राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जनगणना कार्यो के सुव्यवस्थित संपादन के लिए जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे प्रमुख जनगणना अधिकारी और अपर कलेक्टर राजेश नशीने जिला जनगणना अधिकारी होंगे। इसी तरह जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उपसंचालक जेआर मधुकर को अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर को अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, लोरमी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रूचि शर्मा को अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बृजेश सिंह क्षत्रिय को अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, मुंगेली के तहसीलदार अमित सिन्हा को राजस्व तहसील मुंगेली के सीमाओं के भीतर के लिए चार्ज जनगणना अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार लोरमी श्रीमती ऋचा सिंह को राजस्व तहसील लोरमी के सीमाओं के भीतर के लिए चार्ज जनगणना अधिकारी, तहसीलदार पथरिया हरिओम द्विवेदी को राजस्व तहसील पथरिया के सीमाओं के भीतर के लिए चार्ज जनगणना अधिकारी, नायब तहसीलदार मुंगेली उमाकांत जायसवाल को राजस्व तहसील मुंगेली के सीमाओं के भीतर के लिए अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी, नायब तहसीलदार लोरमी महेश्वर सिंह उइके को राजस्व तहसील लोरमी के सीमाओं के भीतर के लिए अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी, नायब तहसीलदार पथरिया रमेश कमार को राजस्व तहसील पथरिया के सीमाओं के भीतर के लिए अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी, नायब तहसीलदार सरगांव दिलीप कुमार खाण्डे को राजस्व उप तहसील सरगांव के सीमाओं के भीतर के लिए अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे को नगर पालिका परिषद मुंगेली के सीमाओं के भीतर के लिए नगर चार्ज जनगणना अधिकारी, नगर पंचायत लोरमी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री सविना अनंत को नगर पंचायत लोरमी के सीमाओं के भीतर के लिए नगर चार्ज जनगणना अधिकारी, नगर पंचायत पथरिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश पाण्डेय को नगर पंचायत पथरिया के सीमाओं के भीतर के लिए नगर चार्ज जनगणना अधिकारी और नगर पंचायत सरगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू को नगर पंचायत सरगांव के सीमाओं के भीतर के लिए नगर चार्ज जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *