Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर देश में अमन शांति के लिए दुआ मांगी

1 min read
Prayers for peace in the country

जुलूस निकालकर एक दुसरे को दी गई बधाई
मैनपुर। इस्लामी महिना रबिउल अव्वल की 12 तारिख को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का पर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे मुस्लिम समाज द्वारा आज रविवार को बड़े ही धूमधाम व शानो शौकत के साथ मनाया गया । विशाल जुलूस निकालकर प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली की दुआ मांगी गई। सुबह 8.30 बजे मुस्लिम समाज के लोग रजा मस्जिद मैनपुर मे एकत्र हुए जहां मौलाना सिब्तैन रजा साहब ने परचम कुसाई की। रश्म अदा की मदरसा में मुस्लिम समाज के सदर हनीफ मेमन ने परचम कुसाई की । एक विशाल जुलूस निकाली गई तथा पूरे देश मे अमन शांति खुशहाली के लिये दुआ मांगी गई। मैनपुर नगर के सद्भावना और परंपरा के अनुसार हिन्दु मुस्लिम भाई आज दिनभर गले मिलकर एक दुसरे को ईद-मिलादुन्नबी की बधाई देते नजर आये।

mainpur julus 1

इस पूरे कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज के सदर हनीफ मेमन, हाजी रफीक मेमन, शेख कमालुद्दीन, हाजी गुलाम मेमन, हाजी शब्बीर मेमन, हाजी सत्तार मेमन, वल्ली मोहम्मद धन्नाड़ी, ईकबाल मेमन, जुनैद रजा, शेख हसन खान, जाकीर रजा, जब्बीर खान, जाहिद रजा, रसीद खान, सद्दाम भट्टी, सिकंदर मेमन, सरफराज मेमन, अहसन रजा, गोलूभाई, गुलाम मेमन, अनीश सोलंकी, अजहर मेमन, गफ्फार मेमन, अहसन मेमन, अमान रजा, रसीद भाई, अब्दुल कादिर, हबीब मुन्ना, गुलाम मेमन, अज्जू खान,, शेख फकरूद्दीन, फकीरा भाई, अफजल मेमन, अजीज अंसारी, इथू मेमन, रमजान भाई, हनीफ सोलंकी, गुलाम रसूल बेग, अहमद बेग, आशीफ भाई, गन्नी भाई, फरीद भाई, जमाल खान, शेख अफरोज, शेख हुसैन, साजिद बेग, हजरत अली, मकसूद भाई, दाउद खान, रियाज भाई, हुसैन मेमन, ईशुफ भाई, आमीन भाई, इरफान भाई, आकीश खान, बबला भाई, एजाज मेमन, आशीफ मेमन, शरीफ खान, जैद रजा, नियाजु भाई, नजीब बेग, पिर मोहम्मद, रियाज भाई, रिजवान बेग, जावेद मेमन, असलम भाई , नजीब बेग, शकील खान, वकील खान, हनीफ भाई, अमीन भाई, सुल्तान भाई, भक्कु भाई, रिजवान मेमन सहित मुस्लिम समाज मैनपुर, धवलपुर, इंदागांव के सभी लोग सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित थे, वहीं दूसरी ओर जुलुस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग कब्रिस्तान मैनपुर पहुंचकर अपने मरहुमों के कब्रो में फुल इत्र पेश कर दुआ पढ़ी गई और परचम कुसाई भी की गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज द्वारा नगर में जुलुस निकाली गई जुलुस का जगह -जगह जोरदार फुलो की बारिश के साथ स्वागत किया गया,

Prayers for peace in the country julus 3

बाजार चैक, गांधी चैक, हरदीभाठा, जयंती नगर, मेन रोड़ में समाज के लोगो द्वारा जुलुस में शामिल लोगो के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था किया गया था और जमकर लोगो को चाय नाश्ता के साथ मिठाई, फल वितरण किया गया, जुलुस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मैनपुर पुलिस दल बल के साथ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *