गणेश महोत्सव की तैयारी जोरों पर : विजय खंडेलवाल
1 min readकटक में पहली बार एक साथ 51 गणेश प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा
कटक। कटक में पहली बार कटक मारवाड़ी समाज द्वारा 51 गणेश प्रतिमा का पूजन गणेश महोत्सव के अवसर पर आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर शनिवार को संध्या 5:30 बजे फिरंगी बाजार स्थित बगड़िया हाउस में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री विजय खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष पहली बार भाईचारे की शहर कटक में भव्य एवं विशाल रूप में गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है। श्री विजय खंडेलवाल ने कहा कि कटक मारवाड़ी समाज द्वारा समय-समय पर समाज सेवा एवं मेधावी छात्रों को सम्मान समारोह किया जाता है।
मीडिया को संबोधित करते हुए कटक मारवाड़ी समाज के सचिव रमन बगड़िया ने कहा कि कटक में पहली बार एक साथ 51 गणेश प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सीडीए सेक्टर 6 नंबर स्थित वुंडसर पैलेस में 2 सितंबर से 8 सितंबर तक गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। 2 सितंबर को संध्या 3:51 मीनट पर शुभ मुहूर्त में पूजा प्रारंभ की जाएगी। प्रतिदिन 108 दीपों से महाआरती किया जाएगा कटक शहर विराट भाईचारे का शहर है। इस गणेश महोत्सव में सभी संप्रदाय के लोग भाग लेंगे। इस गणेश महोत्सव में प्रतिदिन भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस गणेश महोत्सव में मुख्य जजमान के रूप में कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री विजय खंडेलवाल पूजा अर्चना कर गणेश महोत्सव की शुरूआत की जाएगी। इस गणेश महोत्सव में सभी कार्यकर्ताओं एवं यजमान के लिए यूनिफॉर्म पजामा कुर्ता बनाया गया है। 8 सितंबर को भव्य रूप में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा। पत्रकार सम्मेलन में कटक मेवाड़ी समाज के उपाध्यक्ष कमल सिकारिया ,कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी नथमल चेनानी सह कोषाध्यक्ष मनोज नागालिया, सह सचिव मनोज सिंघी एवं कार्यकारिणी सदस्य शरत सागरिया ,कैलाश सांगानेरिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।