स्वाधीनता दिवस को यादगार बनाने नगर प्रशासन की तैयारी
1 min readउदितनगर मैदान में तीन दिवसीय परेड अभ्यास 11 अगस्त से
राउरकेला। राष्ट्रीय दिवस कमेटी व प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आईटीडीए हॉल में एडीएम येदुला विजय की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी तथा सामाजिक व शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होकर अपने-अपने सुझाव दिए। स्वाधीनता दिवस पर 5 से 10 अगस्त के बीच स्कूल व कॉलेज स्तर पर ओड़िया, हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू में निबंध, वाद विवाद, आवृत्ति प्रतियोगिता, चित्रांकन, रंगोली, देश भक्ति संगीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा स्वाधीनता दिवस समारोह में इनके विजेता पुरस्कृत किए जाएंगे। पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, एनसीसी, स्काउट गाइड व सिविलियन की 50 टुकड़ियां इसमें शामिल होंगी जिनका अभ्यास 11, 12 व 13 अगस्त को उदितनगर मैदान में होगा।
प्राथमिक, हाईस्कूल, कॉलेज एवं आम लोगों के लिए देश भक्ति संगीत प्रतियोगिता 9 अगस्त को 10 बजे से डीएवी स्कूल बसंती कालोनी में आयोजित होगीे स्वाधीनता दिवस पर सुबह राउरकेला इस्पात संयंत्र एवं राउरकेला महानगर निगम की ओर से महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, प्रभात फेरी, सुबह 7।30 बजे तक सभी संस्थानों व घरों में झंडोत्तोलन एवं उदितनगर परेड मैदान में 9।15 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी ली जायेगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न बोर्ड से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों के अलावा शिक्षा, खेल, संस्कृति के क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस दिन स्वतंत्र जेल में मिठाई बंटन तथा शाम को इस्पात स्टेडियम में महिला प्रदशर्नी मैच होगा। कार्यक्रम आयोजन के लिए उपजिलापाल विश्वजीत महापात्र की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सुधांशु भोई, आरएसपी के एजीएम टाउन सर्विस मौजूद थे। जिला सूचना व लोकसंपर्क अधिकारी अश्विनी भोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।