Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विराट हास्य कवि सम्मेलन की तैयारियों ने पकड़ी जोर

Preparations for the Virat Comedy Poets Conference caught up

16 को ओंकारमल भवन कांटाबांजी में आयोजित है
कांटाबांजी। मारवाड़ी युवा मंच कांटाबांजी शाखा एवं प्रगति महिला शाखा  द्वारा 16 नवम्बर को ओंकारमल भवन, कांटाबांजी में आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर, बेनर, आॅडियो और वीडियो प्रचार सामग्री शाखा के और से जारी की गई। कांटाबांजी शाखा अध्यक्ष युवा सचिन अग्रवाल एवं प्रगति शाखा अध्यक्ष युवा मंजू छापड़िया ने बताया कि इस विराट कविसम्मेलन की मुख्य अतिथि होंगी लोकसभा सांसद श्रीमती संगीता सिंहदेव और  पूर्व मंत्री ओडिशा सरकार पटना महाराजा श्री कनकवर्धन सिंहदेव विशिष्ट अतिथि होंगे।

Preparations for the Virat Comedy Poets Conference caught up 4 2 1

कार्यक्रम के अन्यतम विशिष्ट अतिथि के रूप मे मेवाड़ राजघराने के  महाराजा कुँवर साहब लक्ष्यराज सिंग मेवाड़ एवं महाराज कुंवरानी साहिबा निवृति कुमारी मेवाड़ उदयपुर से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं  अग्रवाल सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद अग्रवाल (नेरोलेक) एवं ओड़िशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष युवा मनीष अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।  इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में  तारक मेहता का उल्टा चश्मा  एवं वाह वाह क्या बात है टीवी कार्यक्रम से हर वर्ग के दिल मे अपनी जगह बना चुके कवि शैलेश लोढा , कवि विष्णु सक्सेना अलीगढ़ से, कवि  संजय झाला जयपुर से, कवि दिनेश दिग्गज  उज्जैन से, कवि अशोक चारण  जयपुर से पधारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *