Recent Posts

February 1, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र में चैत्र बासंती नवरात्र पर्व को लेकर जोरशोर से तैयारी प्रारंभ

  • शेख हसन खान गरियाबंद
  • 22 मार्च से चैत्र नवरात्र का होगा शुभारंभ

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखण्ड में हिन्दु नववर्ष चैत्र बासंती नवरात्र को लेकर जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है। 22 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होगा तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग दुर्गा मंदिर, क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पैरी उद्गम भाठीगढ़, नवमुड़ा लालपथरा, तौरेंगा, कचना ध्रुवा, बाजाघाटी, उदंती, अमलीपदर, गोहरापदर, उरमाल, फुलझर मां भगवती मंदिर व सभी देवी मंदिरो में तैयारिया किया जा रहा है।

वन विभाग कॉलोनी मैनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर के पुजारी योगेश शर्मा ने बताया कि नए विक्रम संवत 2080 के प्रारंभ के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 22 मार्च दिन बुधवार को घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में दिन 11.36 से 12.24 के मध्य किए जाएंगे एवं जवारे बोये जाएंगे 26 मार्च दिन रविवार को श्री पंचमी देवी श्रृंगार एवं 29 मार्च बुधवार को श्री दुर्गा अष्टमी पर हवन व 31 मार्च दिन गुरुवार को श्री रामनवमी पर जवारा विसर्जन किया जाएगा मंदिर में मनोकामना ज्योत कलश स्थापित किया जाएगा क्षेत्र में चैत्र नवरात्र को लेकर सभी देवी मंदिरों मंे विशेष तैयारिया साज सज्जा किया जा रहा है, मैनपुर स्थित मां शीतला मंदिर मंे भी चैत्र नवरात्र पर ज्योति कलश प्रज्जवलित कर माता सेवा किया जाएगा वही क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उदगम भाठीगढ में नवरात्र पर्व को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है।