पेड़ के नीचे जीवन बसर करने वाली महिला की मदद् के लिए पहुंचे ग्रामीण युवा कांग्रेस के अध्यक्ष
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
ग्राम धवलपुर पारागांव में एक बेसहरा महिला पिछले एक वर्षो से पेड के नीचे निवास कर रही है, जो दिमागी रूप से कमजोर है ईधर उधर मांगकर खाना खाती है और झमाझम बारिश के बीच भी पेड़ के नीचे रहने मजबूर हो रही है, जिसकी जानकारी युवा कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष यशंवत यादव को लगने पर आज शनिवार को तत्काल उस महिला के पास पहुंचे और उन्हे खाना, मिक्चर, बिसकिट, साबून, व आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया। साथ ही युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सरपंच से अपील किया है कि बारिश के बीच में पेड़ के नीचे पिछले एक वर्ष से निवास कर रही इस महिला के लिए छांव की व्यवस्था किया जाए या इन्हे कोई पुराना आवास जिसमें कोई नहीं रहता उसे उपलब्ध कराया जाए।
युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष यशंवत कुमार यादव ने बताया कि यह महिला पिछले एक वर्ष से पारागांव धवलपुर पेड़ के नीचे निवास कर रही है और मानसिंह रूप से कमजोर है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भेजा गया है।
उक्त महिला की रहने की व्यवस्था किया जाए उन्होने बताया इस लाॅकडाउन में इस महिला को कोई परेशानी न हो इसलिए राशन सामग्री साबून, सेनेटाईजर, मास्क, उन्हे दिया गया है। साथ ही इसकी जानकारी ग्राम पंचायत को भी दिया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से यशंवत कुमार यादव, नुतन मरकाम, दिनेश यादव, संजय प्रधान, भुपेन्द्र निषाद, कुलेश्वर यादव , सौरभ यादव उपस्थित थे ।