प्रेस क्लब अध्यक्ष ओम और सचिव खगेन्द्र सर्वसहमति से चुने गए
डोंगरीडीह। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर शुक्रवार को पत्रकार संघ लवन का सर्वसहमति से गठन किया गया और संगठन की एकता, मजबूती, करूपता, परस्पर सहयोग एवं निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के उद्देश्य के सिद्धांतों पर जोर दिए गए। इस अवसर पर लवन, मुंडा, डोंगरीडीह, अहिल्दा, सरखोर एसहित प्रमुख जगहों के पत्रकार साथी आज लवन विश्राम गृह में एकत्रित होकर पत्रकार संघ लवन का गठन किये, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध लवन निवासी आईएनएच न्यूज चैनल जिला प्रतिनिधि बलौदाबाजार को संगठन का अध्यक्ष चुने गए।
वहीं उपाध्यक्ष में अहिल्दा निवासी पत्रकार राजकपूर साहू एवं लवन निवासी योगेश सिंघम को बनाए गए। सचिव पद के लिए लवन निवासी ग्लिब्स न्यूज चैनल के जिला प्रतिनिधि खगेन्द्र जायसवाल एवं सहसचिव डोंगरा निवासी महेंद्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष तिल्दा निवासी युवा समाज सेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त को बनाए गए। सलाहकार में लवन नईदुनिया पत्रकार अनादि शंकर वर्मा एवं सरंक्षक में लवन निवासी दानी राम साहू, मुंडा निवासी दिनेश धीवर को सभी पत्रकार साथियों ने सर्वसहमति से चुने। इसी तरह सदस्यों में प्रमुख रूप से भावेश तिवारी, देवेन्द्र वर्मा, कुलेश्वरकैवर्त, प्रशांत कैवर्त, छोटेलाल घृतलहरे, संजय जांगड़े, मुरारी साहू सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है। नव मनोनीत अध्यक्ष ओम जायसवाल ने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रथम दायित्व एवं कर्तव्य यही होगा कि संगठन की मजबूती एवं एकरूपता पर हर संभव ध्यान देते रहना है। संगठन के सभी पत्रकार भाइयों को एकता के सूत्र में बांधे रखना है एवं उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की प्राप्ति पर सुरक्षा विशेष बल देते रहना है संघठन को सचिव खगेन्द्र जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एकता में ही सक्ति है। इससे संगठन को विशेष मजबूती मिलेगी। सलाहकार अनादि शंकर वर्मा ने चर्चा में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। हमे इसकी गरिमा और मर्यादा को सदैव बनाए रखते हुए स्वच्छ पत्रकारिता के मूल्यों पर ध्यान देते रहने की बात कहा। अंत में सरंक्षक दिनेश धीवर ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारे पत्रकार संगठन लवन का गठन सभी उपस्थित पत्रकार साथियों की आपसी सहमति से हुआ है। अब हमें निरंतर संगठित होकर चलने की बात पर ध्यान केंद्रित किया।