Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्राथमिक शाला गोना के रसोईयों को मिला प्रथम पुरस्कार

1 min read
Primary school Gona kitchens got first prize

जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित
गरियाबंद । शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवम्बर को बालक प्राथमिक शाला गरियाबंद में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 05 विकासखण्डों के 09 शालाओं से रसोईया एवं महिला स्वः सहायता समूह व्दारा भाग लिया गया।  स्वः सहायता समूहो व्दारा 10-10 छात्रों का मीनू अनुसार भोजन तैयार किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में जिला मिशन समन्वयक श्री श्याम चन्द्राकार, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री एल.एल. देवागन, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.दास एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोचवाय की प्राचार्य श्रीमती नीला बोगी थे ।

Primary school Gona kitchens got first prize
कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती सरिता बाई एवं सोहद्रा बाई प्राथमिक शाला गोना विकासखण्ड मैनपुर को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह व राशि 6000 रूपये प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान श्रीमती फेकन बाई एवं रेखा बाई प्राथमिक शाला बरभाठा विकास खण्ड फिंगेश्वर को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह व राशि 4000 रूपये एवं तृतीय स्थान श्रीमती सुनिता बाई प्राथमिक शाला कुटेना विकासखंड छुरा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह व राशि 2000 रूपये प्रदान किया गया । जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद श्री एस.एल. ओगरे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला नोडल मध्यान्ह भोजन योजना श्री मोहनीश चंदनिहा, श्री एस.के.नागे विकास खण्ड स्त्रोत समन्यक गरियाबंद एवं विभाग के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *