Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी क्षेत्र के स्कूली बच्चों के मध्यान्ह भोजन में हेराफेरी के आरोप में प्राथमिक शाला गरीबा प्रभारी प्रधानपाठक निलंबित

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मामला मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुचेंगा के आश्रित ग्राम शासकीय प्राथमिक शाला गरीबा का
  • बच्चों के निवाले पर डाका डालने वाले सहायक शिक्षक द्वारा ग्रामीणों को देख लेने की धमकी, अब ग्रामीणों ने निलंबन के साथ ही एफआईआर करने की मांग की

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल ग्राम गरीबा स्थित स्कूली बच्चों के निवाले पर डाका डालने वाला गरीबा प्राथमिक स्कूल का सहायक शिक्षक हुआ निलंबित। स्कूल से दो किमी दूर एक दुकानदार के घर पर बेचने के नियत से मध्यान्ह भोजन योजना का चावल 36 क्विंटल को डंप कराया था। पहुंच विहीन स्कूलों में जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर दिया गया हैै। भंडारण मामले के खुलासे के बाद अब ऐसे 32 स्कूल जांच के दायरे में विकासखण्ड मैनपुर मुख्यालय से लगभग 38 किमी दूर दुरस्थ वनांचल ग्राम गरीबा का प्राथमिक स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है यहां का सहायक शिक्षक संतराम डोंगरे पर मध्यान्ह भोजन योजना संचालित करने वाली महिला समूह के फर्जी हस्ताक्षर कर चावल आहरण कर उसे हेराफेरी करने के आरोप सही पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक संतराम डोंगरे को निलंबित कर दिया हैै। शिक्षक को छुरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यलय में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है। मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा ने कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि स्कूल जनभागीदारी समिती अध्यक्ष फरसूराम नेताम समेत पालकों ने एक नवंबर को टेलीफोन से गड़बड़ी की सूचना दिया था।

  • अगले दिन 2 नवंबर को ए बी ई ओ यशवंत बघेल को जांच के लिए भेजा गया जांच में पाया गया कि शिक्षक द्वारा 30 अक्तूबर को लगभग 36 क्विंटल चावल राशन दुकान से सीधे मौहानाला में महेश ओटी के घर रखा गया था खाद्य विभाग को सूचना देने के बाद उक्त चावल को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

मध्यान भोजन का चावल गड़बड़ी करने वाले शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने पूर्व में भी किया था शिकायत

मैनपुर विकासखण्ड के प्राथमिक शाला गरीबा में पदस्थ सहायक शिक्षक संतराम डोंगरे मध्यान भोजन के चांवल को जहां एक ओर अफरा तफरी करने में लगा था वही उक्त शिक्षक की शिकायत पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा किया जा चुका था। इस बार ग्रामीणों ने जब देखा कि गरीबा के प्रभारी प्रधान पाठक संतराम डोंगरे द्वारा मध्यान भोजन के चावल को विक्रय की नियत से दुकानदार के घर ट्रेक्टर के माध्यम से ले जाया गया है तो ग्रामीण सक्रिय हो गये और इस संबंध में ग्रामीणों की बैठक हुआ। बैठक में शिक्षक द्वारा ग्रामीणों को बार बार धमकी दिया जा रहा था कि तुम लोग मेरा क्या कर लोगे जो शिकायत करना है कर लो। ग्राम पंचायत कुचेंगा के सरपंच कृष्णाबाई मरकाम, पूर्व सरपंच दीनाचंद मरकाम, भुतबेड़ा के सरपंच अजय मरकाम कुमार नेताम, पुनाराम, मंगलसिंह, रामदास, दुर्जनसिंह, लक्ष्मण, जयदेव, सुकलाल ने बताया कि गरीबा प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक संतराम डोंगरे द्वारा स्कूली बच्चो को दिये जाने वाले मध्यान भोजन के चावल को बेचने के लिए ट्रेक्टर से ले जाया गया था। शिकायत पर तत्काल सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत बघेल गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के सामने पंचनामा बयान लेकर बकायदा फुड इस्पेक्टर मिनकेतन राणा की उपस्थिति में चांवल को जब्त किया गया है। ग्रामीणों ने कहा सहायक शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा ग्रामीणों को लगातार देख लेने की धमकी दिया जा रहा है उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के साथ एफआईआर करने की भी मांग ग्रामीणों ने किया है।

10 गुना ज्यादा राशन आबंटन करने वाले एमडीएम शाखा पर भी उठा सवाल

गरीबा प्राथमिक स्कूल में 61 बच्चे की दर्ज संख्या है। शत प्रतिशत उपस्थिति और 100 ग्राम प्रति छात्र के मान से महीने में अधिकतम 1.30 क्वी की खपत है।

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक पहुंच विहीन शालाओं में जुलाई से लेकर अक्टूबर माह तक के लिए राशन का भंडारण कराया जाना था। चार माह के लिए 7 से 8 क्विंटल ही जारी होना था, लेकिन शिक्षा विभाग के एमडीएम शाखा ने 10 गुना से ज्यादा मात्रा का टोकन काट दिया। गरीबा में लक्ष्मी स्व सहायता समूह द्वारा एम डी एम का संचालन किया जा रहा है जिनके नाम पर 89.28 क्वी राशन जारी था समूह ने 15 क्विंटल अब तक इस्तेमाल किया है। 36 क्विंटल शिक्षक द्वारा डंप कराया गया।‌‌ राशन दुकान में बचत राशन की भी हेराफेरी दूसरे खेप में करने की तैयारी थी। ब्लॉक में ऐसे 32 पहुंचवीहीन स्कूल है जहां जरूर से ज्यादा 10 गुना राशन जारी किया गया है ।गरीबा में उजागर हुई गड़बड़ी के बाद अब अन्य 31 स्कूल में जारी मात्रा के भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बताया जा रहा है की एमडीएम शाखा देखने वाले ऑपरेटर को भी शो काज नोटिस जारी किया जा रहा है।