Recent Posts

April 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री जनमन पीएम आवास योजना – कमार जनजातियों को मिल रहा जीने का अधिकार

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद जिले में पीएम आवास 2640 स्वीकृत 1050 हो चुका है पूर्ण 
  •  गरियाबंद जिले में सबसे ज्यादा कमार परिवार मैनपुर ब्लॉक में, आवास निर्माण से कमार जनजातियों में भारी खुशी 

गरियाबंद। किसी भी परिवार के लिए जीवन में सबसे महत्वपूर्ण रोटी ,कपडा के बाद मकान का सपना होता है। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार एंव राज्य के विष्णुदेव सरकार ने विशेष पिछडी कमार जनजाति परिवार के लोगों के इस सपना को पूरा करने में जूटी है। बीहड जंगल के अंदर निवास करने वाले कमार जनजातियों के लोगो का पक्का मकान की सपना तेजी से पुरा हो रहा है। विशेष पिछड़ी कमार जनजाति परिवारों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव विष्णुदेव सरकार ने एक बड़ी सौगात दिया है जिसके चलते इन दिनों कमार जनजाति ग्रामो में तेजी से पक्का मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गरियाबंद जिले में 2640 कमार परिवारो के लिए दो-दो लाख रूपये आवास निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है और तो और 1050 मकान का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बाकी आवास निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जो एक बहुत बडी उपलब्धी हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के सबसे अधिक संख्या गरियाबंद जिले के मैनपुर, गरियाबंद, फिंगेश्वर और छुरा मे निवास करते है कमार जनजाति के लोग घने जंगल और पहाड़ो के उपर निवास कर कंदमूल एवं पारंपरिक बांस बर्तन का निर्माण कर जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं।

आजादी के 76 साल बाद भी अधिकांश कमार परिवार पक्की आवास के अभाव में घासफूंस की झोपड़ी और पेड़ो के नीचे खुले आसमान के नीचे जीवन जीने मजबूर हो रहे है इन विशेष पिछड़ी कमार जनजातियों के विकास और उत्थान के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के गरियाबद जिला समन्वयक विजय कुमार साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले में मैनपुर ब्लॉक में 1031, गरियाबंद 907, छुरा 549 एवं फिंगेश्वर मे 153 कमार जनजाति परिवार को प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिये राशि जारी किया जा चुका है। श्री साहू ने बताया कि जिसमें से 1050 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, मैनपुर ब्लॉक में 380 गरियाबंद में 292 फिगेश्वर में 110 एंव छुरा में 268 पीएम जनमन योजना के तहत पक्का आवास का निर्माण कार्य किया जा चुका है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना से कमार जनजाति के जीवन में विकास की बही बयार

शासन की योजनाओं की वास्तविक सफलता तभी मानी जाती है जब उनकी पहुंच और क्रियान्वयन समाज के सबसे नीचले तबके तक सुनिश्चित हो प्रायः कमार जनजाति के लोग घास फूंस और मिटटी से निर्मित आवास मे निवास कर रहे है कई लोगो के पास आवास नही होने के कारण पेड़ों के नीचे भी बारिश और ठंड मे निवास करने मजबूर होना पड़ता है। अब कमार जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलने से निश्चित रूप से उनकी जिन्दगी मे विकास की झलक देखने को मिल रहा है।

ग्राम तुहामेंटा के कमार जनजाति के हाजालाल ने बताया कि पहले वे कच्चे मकान में रहते थे बारिश के दिनो में भारी दिक्कतों का सामना करना पडता था प्रधानमंत्री आवास निर्माण के तहत उन्हे 02 लाख रूपये मिला है‌। उन्होंने पक्का आवास निर्माण कर चुके है अब उनके परिवार बारिश व अन्य दिनों मे सुरक्षित महसूस करते है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गरियाबंद के कलेक्टर दीपक अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार ग्राम बोईरगांव के रमुला ने बताया कि उन्हे प्रधानमंत्री आवास के लिए 02 लाख रूपये मिला है जिससे उन्होने पक्का आवास का निर्माण किया है, जिससे उनकी जिदंगी में खुशिया आई है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के लिए सरकार ने जो पक्का आवास दिया है। इसकी जितनी तारिफ किया जाये कम है। ग्राम मंदागमुड़ा के रामबाई ने बताया कि नरेन्द्र मोदी सरकार और विष्णुदेव सरकार ने उनका पक्का मकान बनाने की सपना को पुरा किया है इसी तरह ग्राम बोईरगांव के सुमेन्द्री भी प्रधानमंत्री आवास निर्माण के बाद गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

  • कमार जनजाति के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री के प्रति दिल से जताया आभार

कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, पिलेश्वर सोरी, पनकूराम सोरी, रजनी बाई, सुमेर सिह, शांताबाई, धनमोतिन सोरी, रजनी बाई कमार, उर्मिला बाई कमार ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेहतर सोच के चलते सैकड़ों कमार परिवारों को पक्का आवास का निर्माण किया जा रहा है । जरूरत इस बात कि है कि जिले के अफसर इस कार्य में गंभीरता दिखाते हुए निर्माण कार्याे पर विशेष नजर रखे जिससे केन्द्र सरकार की मंशा प्रत्येक कमार परिवार को आवास निर्माण का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। पक्का आवास निर्माण के बाद कमार समाज के बस्तियों मे निश्चित रूप से पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व अन्य बुनियादी सुविधाएं भी मिलेगी।

  • क्या कहते हैं ब्लॉक समन्वयक

मैनपुर ब्लॉक मनरेगा अधिकारी एवं समन्वयक कपील नायक ने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में पीएम जनमन योजना के तहत 1031 मकान के लिए राशि स्वीकृत हुआ है और सभी हितग्राहियों को राशि दिया जा चुका है, जिसमें से 380 मकान कार्य पूर्ण हो चुका है बाकी निर्माण तेज गति से किया जा रहा हैं।