Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिये फिटनेस का मंत्र, जिला मुख्यालय में जागरूकता रैली

Prime Minister Modi gave the mantra of fitness

सुंदरगढ़। हॉकी के गुरू महान ध्यानचंद की याद मे पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस का पालन किया गया। इस अपसर पर सुंदरगढ़ स्थित भवानीपुर के जिला स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में सुबह सात बजे से भवानीशंकर उच्च विद्यालय,टाउन उच्च विद्यालय, बीजू युवा वाहिनी,साई तथा राज्य क्रीडा छात्रावास के चार सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं क ो लेकर एक रैली निकाला गया।जिला क्रीडा  अधिकारी तेज कुमार खेस ने हरी झंड़ी दिखाकर इसका शुभांरभ किया।

Prime Minister Modi gave the mantra of fitness

इस अवसर पर सीनियर हॉकी कोच मिलटन बिलुंग ने फिट रहने भारत संपर्कित जागरूक वार्ता दिया।तीरंदाजी कोच टेकलाल पुरे ने धन्यवाद दी। इस कार्यक्रम में जिला बीजू युवा वाहिनी के तत्वाधान में विकाश भवन में आयोजित स्वतंत्र कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस मंत्र का सीधा प्रसारण  प्रदर्शित किया गया।नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को सुस्वास्थ मंत्र सिखाया।इस आनोखा कार्यक्र म में जिलापाल निखिल पवन कल्याण,जिला ग्राम विकाश संस्था के प्रकल्प निर्देशक भैरव सिंह पटेल,जिला मंगल अधिकारी सुनील कुमार तांडी, क्रीडा अधिकारी तेज कुमार खेस,जिला परिवहन अधिकारी रामनिवास सिरिका व डेपुटी क लेक्टर मित्रभानु नायक,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *