प्रधानमंत्री मोदी के 100 दिन के कार्यकाल उपलब्धियों भरा – चन्दुलाल साहू
उदंती टाईगर रिजर्व से वन्य प्राणियों के तस्करी पर चिंता जाहिर किया पूर्व सांसद ने
मैनपुर। महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर पहुंचे तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री साहू का जोरदार स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा करते हूए पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कायर्काल में बहुत ही कम समय में देशवासियों के हित में अहम फैसला लेते हुए कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने के साथ 35 ए को खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और भारत देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हम सब एक है की कल्पना को साकार किया है। उन्होंने आगे कहाकि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया एविपक्ष वाले कुछ अलगाववादी का राग अलाप रहे है पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
पाकिस्तान मे खबलबली मची हुई लेकिन धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में अमन शांति कायम हुआ है, क्योंकि अलगाववादी लगातार कश्मीर पर हमला करते रहे हैं। आतंकवादी घटनाएं घटती रही इन घटनाओं में 1990 से लेकर 05 अगस्त 2019 तक 41 हजार 8 सौ 66 लोगो की मौत हुई है जिसमें 15 हजार से ज्यादा सिर्फ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब कश्मीर मे अमन शांति है। 5 अगस्त से लेकर अब तक कश्मीर में एक भी गोली नही चली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनी है और पुरा विश्व भारत की आवाज को सुनता है। उन्होंने एक नए भारत की कल्पना कि है जो समृध्द और हर तरह के सक्षम हो श्री साहू ने कहा कि अब 2019 का भारत अपने आप में इतना सक्षम है कि अपनी सुरक्षा के खातिर सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों में खौफ पैदा करने से भी पिछले नहीं हटता और यह संब मोदी के नेतृत्व में सभंव हो सका है। मोदी सरकार के दुसरे कायर्काल उपलिब्धयों भरा है। सरकार ने देश के अत्यंत महत्पूर्ण तीन तलाक और धारा 370 हटाने जैसे बिलों को सांसद से पास कराने मे सफलता पाई है जिसकी जितनी तारीफ किया जाये उतनी कम है। श्री साहू ने आगे कहा हमारे लिए गर्व की बात है कि नरेन्द्र मोदी जैसे दमदार और ईमानदार व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है उनकी लोकप्रियता अपने देश भारत ही नहीं अपितु समुचे विश्व में सबसे लोकप्रिय राजनेता है। मोदी जी प्रेरणादायक व्यक्तित्व है उनका सारा जीवन संघर्षो से भरा रहा है। इसी वजह से वे आम आदमी की पीडा को बेतहर ढंग से समझ पा रहे हैं। केन्द्र के मोदी सरकार की सभी योजनाओ का केन्द्र बिन्दु में गाव गरीब किसान, मजदुर, वर्ग विशेष रूप से रहता है आमजनता के विकास के लिये जो कदम उठायें है वह काफी महत्वपूर्ण है। श्री साहू ने छत्तीसगढ़ के कांगे्रस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भुपेश सरकार बदलापुर की राजनिति कर रही है। सरकार के नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना फलाप साबित हो गई है माडल गौठानों में मवेशियों की मौत हो रही है। लगातार शिकायत मिल रही है। राज्य सरकार की योजनाए धरातल पर कही नहीं दिख रही है सिर्फ हवाबाजी हो रही है। श्री साहू ने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में बेखौफ जंगलों की अवैध कटाई एंव क्षेत्र के जंगल से वन्य प्राणियों के जिदां तस्करी होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहाकि वन विभाग उदासीन बना हुआ है। टाईगर रिजर्व क्षेत्र से वन्य प्राणियों की जिंदा तस्करी होना दुर्भाग्य जंनक है इस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए ।
- भाजपा की बैठक लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मैनपुर पहुंचे पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर क्षेत्र मे ंसंगठन के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, रामस्वरूप साहू, बिसेसर सिक्का, लाल बहादुर परिहार, दुलार सिन्हा, घनश्याम मरकाम, तुलसी राठौर, रूपेश साहू, दिलीप साहू, सरिता सेन, राजेन्द्र तिवारी, मनोहर बघेल, शिशुपाल नायक, अजीत लाल, सरोज ठाकुर, हरिनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।