प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है – चंदूलाल साहू
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- धवलपुर पहुंचे पूर्व सांसद एवं भण्डार गृह मंडल अध्यक्ष चंदूलाल साहू का जोरदार स्वागत
गरियाबंद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केेन्द्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर तहसील मुख्यालय मैनपुर से 11 किमी दूर ग्राम धवलपुर मे आज बुधवार को विकसित भारत के अमृत काल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण संकल्प सभा का आयोजन भाजपा मंडल मैनपुर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए पूर्व सांसद एवं छत्तीसगढ़ भण्डार गृह मंडल के अध्यक्ष चंदूलाल साहू एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप पहुंचे तो भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूल माला आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 साल सिर्फ सत्ता का नही बल्कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने भारत को बदलने का काम ही नही किया बल्कि उसे पूरे दुनिया मे सम्मान दिलाने का कार्य भी किया उन्होने ऑपरेशन सिन्दुर और पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राईक पर जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सेना पाकिस्तान के भीतर घूसकर आतंकवाद को मूहतोड़ जवाब दिया। दुनियाभर मे आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक छवि स्थापित की गई अब भारत दुनिया के चौथी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर बढ रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहा देश के इतिहास मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरो मे लिखा जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने कहा नरेन्द्र मोदी सरकार ने 11 वर्षो के भीतर देश के विकास के लिए जो कार्य किया है वह अपने आप मे एक मिशाल है आज हजारो लाखो लोगो को पक्का मकान का सपना पूरा हो रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर भारत की नीव मजबूत हुई है आवास योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छता अभियान, पीएमजनमन योजना, लखपति दीदी जैसे कार्यक्रमो से गरीबो को सीधा लाभ मिला है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से रोजगार के अवसर बढे है किसानो को सम्मान निधि के रूप मे आर्थिक लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक दुलार सिन्हा, भाजपा मंडल महामंत्री महेश कश्यप, दिलीप साहू, रामदास वैष्णव, मनोज निर्मलकर, तिजू राम सिन्हा, किशोर यादव, गोविंद नायक, प्रमिला बाई सोनवानी, तुलसी राठौर, कृष्ण कुमार नेताम, हेमंत कुमार साहु, सुधीर राजपूत, चैनूराम नागेश, दिनेश सचदेव, लखन गिरी गोस्वामी, कोमल सोनवानी, मोहित द्विवेदी, नंदकिशोर चौबे, अजय बघेल, नरेश सोनवानी, जनक यादव, कुलेश्वर सिन्हा सहित वरिष्ठ जन भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री घनश्याम मरकाम ने किया एवं आभार प्रकट दुलार सिन्हा ने किया।
