मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए प्राचार्य गोविंद पटेल
शेख हसन खान, गरियाबंद
- संकुल केंद्र गिरहोला के संकुल प्राचार्य गोविंद पटेल उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में हूऐ सम्मानित
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग अंतर्गत गरियाबंद जिला के शासकीय हाई स्कूल देहारगुड़ा के प्राचार्य गोविंद पटेल मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकरण से सम्मानित हुए । छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकरण शिक्षकों को सम्मान देकर शिक्षा में एक नई दिशा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय में कार्यरत प्राचार्य के मापदंड को आधार मानते हुए उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में सम्मानित किया जाता है।
शिक्षा सत्र 2021 – 22 में विकासखंड मैनपुर के शासकीय हाई स्कूल देहारगुड़ा के प्रभारी प्राचार्य गोविंद पटेल उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में सम्मानित हुए हैं छत्तीसगढ़ स्तर पर एक समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री माननीय प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जहां पर छत्तीसगढ़ भर के उत्कृष्ट प्राचार्य को सम्मानित किया गया इस सम्मान से गरियाबंद जिला ही नहीं बल्कि विकास मैनपुर का मान बढ़ है। उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में सम्मानित हुए श्री गोविंद पटेल जी को विकास खंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर महेश राम पटेल ,संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर ,सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे ,लोकेश साण्डे ,विकासखंड स्रोत समन्वयक शिवकुमार नागे ,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला देहारगुड़ा चित्रसेन पटेल ,रघुवरसाय ,कांतिलाल साहू, श्रीमती तारा साहू ,विश्राम वर्मा ,रिकेश्वर तारक सोनजीत यादव, केपी अग्रवाणी के अलावा संकुल केंद्र गिरहोला के समस्त शिक्षक साथी, शाला प्रबंधन समिति के सम्मानीय सदस्य, पालक व विद्यालय छात्र छात।