शहर की बेटियों प्रियंका सिंह व निहारिका शर्मा ने बढ़ाया ओड़िशा का मान
1 min readराउरकेला । राजस्थान की राजधानी जयपुर में 28 जुलाई को हुए नैशनल वीमेन अचीवमेंट अवार्ड समारोह राउरकेला की महिलाओ प्रियंका व निहारिका शर्मा को उनके फील्ड में की हुई अचीवमेंट्स के लिए अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के आर्गेनाइजर जयपुर की 3 सबसे बड़ी टाउनशिप रंगोली गार्डन, रॉयल ग्रीन और रंगोली ग्रीन थे जिसमे पुरे भारत के अलग अलग शहरो से 151 महिलाओ को सम्मानित किया गया मुख्या आकर्षण में ब्राजील से आया डांस ट्रुप की पेरफर्मन्स एंड मॉडल्स की रैंप वाक रही ।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंकज लीला ने बताया के ये सोसाइटी पिछले 5 वर्षों से हर साल वीमेन एम्पावरमेंट को बढ़ावा देने के लिए ये सम्मान समारोह करती है जिस से समाज की की महिलाये मोटीवेट होकर और आगे बढ़ने प्रोत्साहित हो सके,उल्लेखीय है कि प्रियंका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के साथ साथ उन्हें हाल ही में दिवा मिसेज इंडिया रनवे-2019 तथा निहारिका को दिवा मिस रनवे इंडिया का खिताब मिल चुका है,उन्हें यह पुरस्कार मिलने के बाद उन्हें बधाइ देने वालों का तांता लगा है।