Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण उदंती अभ्यारण्य में आयोजित किया गया

1 min read
  • प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र वितरण किया गया
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 35 किमी दुर उदंती अभ्यारण्य के जुगांड, निरीक्षण कुटीर में आज गुरूवार को वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कराए गए बच्चों के होम पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण मनेन्द्र कुमार सिरदार सहायक संचालक द्वारा दिया गया| यह प्रतियोगिता वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट आॅफ इंडिया और वन विभाग की ओर से वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह में लोगों विशेषकर बच्चों को जागरुक करने के लिए कराया गया था|

इस प्रतियोगिता में जुगाड़,जांगड़ा,नागेश, कुर्रुभाठा, अमाड़ , बरगांव, पायलीखण्ड, देवझरअमली आदि ग्रामों के बच्चो ने इस प्रतियोगिता में बड़ चढकर हिस्सा लिया कोरोना संक्रमण के चलते पेटिंग घर में ही बच्चो के द्वारा बनाया गया|प्रतियोगिता में कुल 120 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रत्येक गांव के 3 बच्चो को ईनाम दिया गया।

इन बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया

कु. चंचल ग्राम-जुगाड़, कु. कांती यादव ग्राम-अमाड़ ,झुमुकलाल ग्राम-बरगांव ,डमरुधर यादव ग्राम-देवझरअमली ,कु. डिलेश्वरी नायक ग्राम-नागेश ,परमेश्वर यादव ग्राम-जांगड़ा ,माइकल ठाकुर ग्राम-कुर्रुभाठा कु. प्रेमलता ग्राम-पायलीखण्ड इन बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया| वन निरीक्षण कुटीर जुगाड़ में पुरुस्कार वितरण करने आये टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक ने बच्चों को वन्यप्राणी संरक्षण के महत्व को बताया|

परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती योगेश कुमार रात्रे ने विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणियों तथा उनके रहवास के संबंध मे जानकारी दी| वन्य जीव पशु चिकित्सक डाॅ. सोमेश जोशी ने वनभैंसो से संबंधित जानकारी बच्चो को दिया| पुरुस्कार वितरण के उपरांत डब्लू टी.आई फील्ड अधिकारी मधुमय मलिक द्वारा बच्चो को वन्यप्राणी से संबंधित प्रश्न पुछा गया जिसमें बच्चो ने विशेष रुचि दिखाया, कार्यक्रम उपरांत बच्चो को निरीक्षण कुटीर के समीप स्थित छत्तीसगढ़ के विशालतम हल्दु के महावृक्ष तक ट्रैक कराया गया|वृक्षों के महत्व बताया गया, कार्यक्रम हेतु वित्तीय सहायता आॅरेकल द्वारा दी गई, कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामो के ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *