Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अवैध सट्टा पट्टी, अवैध शराब की बिक्री-परिवहन पर पिथौरा पुलिस द्वारा सट्टा एवं आबकारी की कार्यवाही

1 min read
Proceedings of betting and excise by Pithora police on illegal betting strip, sale and transportation of illegal liquor
  • पिथौरा पुलिस द्वारा सट्टा एवं आबकारी की कार्यवाही
  • Shikha Das, Mahasamund

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुपलेश कुमार पिथौरा के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखने वाले के ऊपर कार्यवाही करने एवं शराब की बिक्री/परिवहन पर रोकथाम करने हेतु कड़े निर्देश दिये है । उपरोक्त निर्देश के पारिपालन में अवैध सट्टा पट्टी एवं अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही थी ।

इसी क्रम में दिनांक 22/09/2020 को थाना प्रभारी सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, निरी. सिद्धेश्वर प्रताप सिंह एवं हमराह स्टाफ उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, प्रधान अरक्षक कुबेर प्रसाद जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक चंचल बंसवार, आरक्षक जुनैद खान, जितेन्द्र ध्रुव, लालूराम धुर्वे, परमेश्वर प्रजापति, उत्तरा शांते, दीपक जायसवाल की अलग-अलग टीम बनाकर अवैध सट्टा पट्टी एवं अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर कार्यवाही हेतु पेट्रोलिंग पर टाऊन/देहात रवाना हुए थे । दौरान पेट्रोलिंग/देहात भ्रमण के मुखबिर की सूचना पर 04 सट्टा की कार्यवाही एवं 01 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है :-

  • 01. अंजली स्कूल के पिछे उत्तम वासुदेव के घर पास राजासेवैया में घनश्याम वासुदेव पिता जगदीश वासुदेव उम्र 49 निवासी वार्ड नम्बर 13 टिकरापारा पिथौरा द्वारा रूपये पैसो का दांव लगा हुआ अंको का सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर आरोपी के कब्जें से नगदी रकम 1,800/- रूपये, सट्टा पट्टी एवं एक डाट पेन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4(क) के तहत कार्यवाही की गयी है ।

02. ग्राम गोपालपुर तरूण सोनी के किराना दुकान पास में दुर्योधन बरिहा पिता श्रीराम बरिहा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुर पारा नम्बर 01 वार्ड नम्बर 05 थाना पिथौरा द्वारा रूपये पैसो का दांव लगा हुआ अंको का सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर आरोपी के कब्जें से नगदी रकम 1,500/- रूपये, सट्टा पट्टी एवं एक नीले रंग का डाट पेन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4(क) के तहत कार्यवाही की गयी है ।

  • 03. सांई मंदिर के पिछे पिथौरा में अजय सेन पिता स्व. भोलाराम सेन उम्र 38 निवासी वार्ड नम्बर 01 सांई मंदिर के पीछे पिथौरा द्वारा रूपये पैसो का दांव लगा हुआ अंको का सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर आरोपी के कब्जें से नगदी रकम 550/- रूपये, सट्टा पट्टी एवं एक नीले रंग का डाट पेन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4(क) के तहत कार्यवाही की गयी है ।

04. भूपत होटल के सामनें में थूकेल निषाद पिता रामप्रसाद निषाद उम्र 85 वर्ष निवासी कौहाकुड़ा द्वारा रूपये पैसो का दांव लगा हुआ अंको का सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने पर आरोपी के कब्जें से नगदी रकम 650/- रूपये, सट्टा पट्टी एवं एक डाट पेन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 4(क) के तहत कार्यवाही की गयी है ।

  • 05. ग्राम जम्हर निवासी तिलक राम निर्मलकर पिता संतराम निर्मलकर उम्र 35 वर्ष के द्वारा सुखा नाला जम्हर में अवैध हाथ भट्ठी निर्मित शराब को बिक्री करने हेतु एक जरकिन में साढे तीन लीटर महुआ शराब कीमती 350 रूपये छुपाकर रखा था, जिसे आरोपी के कब्जें से मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 34(1)(A) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *