इंडस्ट्रियल इस्टेट को रेसिडेंसियल एरिया में कन्वर्ट करने राजस्व मंत्री का चैंबर से वादा
आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी व विधायक शारदत नायक का स्वागत
राउरकेला।राउरकेला चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से श्री सुदाम मरांडी (माननीय मंत्री ओडी राजस्व और आपदा प्रबंधन) और श्री शारदा प्रसाद नायक (विधान सभा सदस्य) का चैम्बर भवन में मंगलवार को स्वागत किया गया, जिसमें अध्यक्ष आरसीसीआई श्री प्रवीण गर्ग ने अपना स्वागत भाषण दिया। उन्होंने श्री सुदाम मरांडी और श्री शारदा प्रसाद नायक को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
वविष्णु दयाल अग्रवाल वीपी, श्री आलोक लोसलका वीपी, श्री राजेश गर्ग जीएस, श्री कांति कोठारी, वित्त सचिव ने विचार रखते हुए अपनी बातें रखी। अध्यक्ष श्री गर्ग स्वागत भाषण में विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से बताया। इस मौके पर चार सूत्री मांगों को लेकर राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी को चेंबर के प्रतिनिधि ने एक मेमोरेंडम दी, जिसमें राउरकेला के होल्डिंग टैक्स में काफी बढ़ोतरी हुई है।उसे कम करने, भूमि के रेजिस्ट्री फीस को कम करने तथा जेल रोड के इंडस्ट्रियल एरिया में इंडस्ट्री नही चल पाने से इसे इसे फ्री होल्ड करके रेसिडेंट के लिए उपयोग करने की बात कही गयी, मंत्री सुदाम मरांडी ने चेंबर के जरिये शहरवासियों को इंडस्ट्रियल इस्टेट को रेसिडेंसियल एरिया में कन्वर्ट करने समेत अन्य मागों को पूरने का वादा किया।श्री शारदा प्रसाद नायक विधायक राउरकेला ने आरसीसीआई को आश्वासन दिया कि वह निश्चित रूप से आरसीसीआई की पूरा करेंगे।इस मौके पर पूर्व विधायक हालु मुंडारी और श्री निहार सोरेन भी उपस्थित थे,चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष गौरी प्रसाद अग्रवाल, रामोतार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, श्री सज्जन अग्रवाल, श्री के।के। पोद्दार, आईपीपी सुब्रत पटनायक और योगेश डालमिया, रमेश अग्रवाल, मलय मंडल जैसे उद्यमी उपस्थित थे। इसी के सदस्यों और आमंत्रितों सहित लगभग 110 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। इस बैठक में चैंबर के 5 सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मैसर्स शिव रेफ्रेट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के श्री राकेश अग्रवाल, मैसर्स रोमको के श्री कुशल अग्रवाल, मैसर्स महामाया ट्रेड के श्री अभिषेक बंसल, केंद्र, और श्री कुणाल रावले श्री अंकुश आहूजा जिन्होंने पेरिस से पेरिस तक आयोजित होने वाले साइकलिंग कार्यक्रम में भाग लिया, जो पेरिस से 1220 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसमें उन्हें इस समूह द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया था। उन्होंने सुश्री ज्योति अग्रवाल की भी सराहना की और पुरस्कृत किया, (आईसीएआई के असीपीसीसी में आॅल इंडिया दूसरा रैंक हासिल करके उसकी शैक्षणिक उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि श्री सुदाम मरांडी ने अपने भाषण में आरसीसीआई का दौरा करके काफी खुश थे और आरसीसीआई द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि श्री सुदाम मरांडी और अतिथि सम्मान श्री शारदा नायक को मोमेंटो भेंट के बादवोट आॅफ थैंक्स वीपी श्री बी।डी। अग्रवाल ने दिया।