केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ सीटू का उपजिलापाल कार्यालय पर प्रदर्शन
1 min readकिसान, खेतिहार मजदूर समेत जनविरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग
राउरकेला। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार तथा राज्य में नवीन की सरकार पर जनविरोधी, श्रमिक-कृषक तथा खेत मजदूर विरोधी का आरोप लगाते हुए वामपंथी संगठन सीटू संवद्ध ओडिशा कृषक सभा तथा ओडिशा खेत मजदूर युनियन सुंदरगढ़ जिला कमेटी की ओर से पानपोष उपजिलापाल कार्यालय पर गुुरुवार को विक्षोभ प्रदर्शन किया।
संगठन की ओर से उपजिलापाल के जरिये केंद्र व राज्य सरकार के उददेश्य से श्रमिक, कृषक तथा खेत मजदूरों का विभिन्न स्थानीय समस्याओें के समाधान की मांग को लेकर 10 सूत्रि मांगों को लेकर स्मारक पत्र प्रदान किया गया। किसानों व मजदूरों के हित में धरना प्रदर्शन में सीआईटीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा राज्य महासचिव विष्णु महांती, राज्य उपाध्यक्ष जहांगिर अली, प्रमोद सामल, श्रीमंत बेहरा, पीबी महापात्र,राजकिशोर प्रधान, ताजमुन नेहार, अरिंदम दत्त,जजाती केशरी साहू, हृदयानंद यादव, अरू दास, किशोर तांती, प्रभात महांती, विश्वजीत मांझी, लक्ष्मीधर नायक आदि शामिल हुए।आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए जम कर नारेबाजी की और चेताया कि अगर किसान,खेतिहार मजदूर समेत जनविरोधी नीतियों को वापस लेने की पहल नहीं की गयी दो जोरदार आंदोलन किया जायेगा।