Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन द्वारा पेट्रोल डीजल के मुल्य बढोतरी के विरोध में धरना

बलौदाबाजार

लाँकडाऊन मे पिछले तीन महीने मे डीजल पेट्रोल के मुल्य मे बेतहाशा वृद्धि करने से नागरिक को असीम पीडा व परेशानीया दी हैं।जहा देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड रहा है।और केंद्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के मुल्य वृद्धि कर आम नागरिकों को भार डाल रहा है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के तत्वधान में तहसील चौक मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु , देवी लाल बार्वे, विरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच, एल्डरमैन मनोज पांडेय, गुरु दयाल यादव,कोमल वर्मा जनपद सदस्य,धर्मेंद्र खुटे,रूपचंद मनहरे,राजेश साहु,, गोपीचंद साहु, दयाशंकर कुर्रे,अमर मिश्रा, विनोद अंनत, पंकज साहु,केशव रात्रे, बनवारी बार्वे, श्यामु विश्वकर्मा,पुर्णेन्द् जयसवाल,रामा कुर्रे, महेश कुर्रे, टिहलु साहु,खेलावन वर्मा,संतोष साहु,बलदेव मिरझा, पुष्पेंद्र वर्मा, जोगी राम धिरहे,पवन घृतलहरे,कमल प्रजापति, ताराचंद टडन,दौलत साहु, मुरारी साहु,बाबु ,राम जांगड़े,आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि खिलाफ धरना दिया दिये और राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार श्रीमती प्रियंका बंजारा को ज्ञापन सौंपे गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *