Recent Posts

February 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झारखंड एवं उड़ीसा के श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था

1 min read
Provision of food to the workers of Jharkhand and Orissa

Shikha Das

Mahasamund- आज दिनांक 4 /06/2020 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा एन के स्वर्णकार हमराह स्टाफ द्वारा विशाखापटना से रांची झारखंड राज्य जाने वाले 26 श्रमिकों एवं

उड़ीसा राज्य से 17 व्यक्तियों वापस बागबाहरा महासमुंद आते समय व्यक्तियों को महिला एवं पुरुष एवं छोटे बच्चे को कसडोल रोड बार चौक ओवर ब्रिज के पास निशुल्क सुखी भोजन केला बिस्कुट पानी अन्य सामग्री भोजन व्यवस्था कर खिलाया गया । बाद उन्हे उनके गंतव्य स्थान जाने के लिये रवाना किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *