कोविड टीकाकरण को लेकर गफ्फू मेमन के नेतृत्व में निकाली गई जनजागरूकता रैली, जिम्मेदारी अधिकारी रहे मौजूद
गरियाबंद । एक अप्रैल से प्रारम्भ किये गए कोविड टीकाकरण के लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो प्रेरित किया जा रहा है, जिसमे सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए लोगों को कोविड टिक लगवाने के लिये उत्साहित कर रहे हैं, ताकि टिका लगवाकर लोग सुरक्षित रहे । इसी उद्देश्य को लेकर गरियाबंद नगरपालिका के अध्यक्ष गफ्फार मेमन के नेतृत्व में आज शनिवार को शाम 4 बजे गरियाबंद एस डी एम भूपेंद्र साहू तहसीलदार गुप्ता के साथ नगरपालिका सी एम ओ और पूरे स्टाप के साथ मिलकर कोविड टीकाकरण जनजागरूकता रैली निकालकर नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जागकर उनके संचालको से मिलकर टिका लगवाने और अपनी कर्मचारियों को भी टिका लगवाने की अपील किये वही बाजार में सब्जी भाजी बेचने वालों के साथ आम नागरिकों को भो उत्साहिय किया गया।
वही रैली के साथ नगरपालिका के वाहन में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से टिका लगवाने की अपील किया जा रहा था और रविवार को भी ये सुविधा लोगो के लिए जिला असपताल में खुला रहने की बात कही गई ।
रैली में नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द सोनटेके ,पार्षद वंश सिन्हा, प्रतिभा पटेल ,पुरषोत्तम चंद्राकर अश्वनी वर्मा अजय ध्रुव श्रीमति प्रतीभा पटेल, इंजीनियर जितेंद्र जागडे, मंजुलामिश्रा आकाशतिवारी अख्तरअली भूपेन्द्र कश्यप कन्हैया साहनी व गोपाल समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।