गौरगांव में हुआ जनसमस्या निवारण शिविर, स्वस्फूर्त होकर स्कूली बच्चे व आमजनों से बताई समस्याएं
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने आमजनों से योजनाओं का लाभ लेने किया आग्रह
मैनपुर । मैनपुर ब्लॉक के राजापड़ाव क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत गौरगांव में प्रशासन की ओर से ब्लॉक स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजनों ने अपनी समस्याओं को विभिन्न विभागों के समक्ष विभागवार रखा। शिविर में कुल 517 आवेदन विभिन्न विभागों को प्राप्त हुए जिसके निराकरण के संबंध में अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व राजापड़ाव संघर्ष समिति के बैनर तले राजापड़ाव क्षेत्र के सभी आठ ग्राम पंचायतों के आमजन मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़ लिए थे जिसके निराकरण के लिए जिला कलेक्टर नम्रता गाँधी के निर्देशन में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के द्वारा आवश्यक जनसुनवाई रखी गई थी। इसके अलावा क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर समस्याओं के संबंध में माँगपत्र सौंपा था जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न माँगों को मुख्यमंत्री द्वारा पूरा करने की घोषणा की गई थी।
जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशन में क्षेत्र में लगातार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिस तारतम्य में लगातार तीन दिनों तक राजापड़ाव क्षेत्र में शिविरों का आयोजन हुआ। जिसमें 31 मार्च को कुचेंगा, एक अप्रैल को शोभा तथा दो अप्रैल को गौरगांव में शिविर आयोजित हुआ। कल हुए गौरगांव शिविर में मुख्य रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम उपस्थित होकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उक्त शिविर में अधिकाधिक संख्या में अपनी समस्याओं को रखकर शिविर के लाभ उठाने का आग्रह किया।उन्होंने पेंशन, राशन तथा अन्य योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से बात की।
इस दौरान ग्रामीणों ने स्वस्फूर्त होकर अपनी समस्याओं को रखा। गौरगांव की स्कूली छात्रों ने भी शिविर में पहुंच कर अपनी पीड़ा बताई। स्कूली छात्रों ने गौरगांव से घोटियाभर्री मार्ग जो अत्यंत जर्जर स्थिति में है उसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जोड़ने के साथ उस मार्ग में पड़ने वाली सोंढुर नाला में पूल निर्माण की मांग किए इसके अतिरिक्तगौरगांव से झोलाराव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क की मांग किये हैं ताकि छात्र छात्राओं को स्कूल आने में सुविधा हो। इसके अलावा क्षेत्र के ग्रामीणों ने व्यक्तिमूलक तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न पेंशन तथा कृषि यंत्रों की मांग,आर्थिक सहायता व खेतों की सुरक्षा घेरा हेतु तार की मांग किए। कई लोगों ने खेती मरम्मत, तालाब निर्माण तथा सोलर लाइट संबंधित मांगों को लेकर आवेदन किया। साथ ही आयुष्मान कार्ड,श्रम कार्ड,राशन कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, भू अभिलेख सुधार , सिंचाई, खाद व बीज के संबंध में अपनी मांगों को रखा। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार,महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, पंचायत विभाग, मनरेगा विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग पीएचई विभाग, आरईएस विभाग, वन विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा ग्राम पंचायत गौरगांव के सरपंच सरपंच भान भाई नेताम, गरहाडीह के सरपंच कलाबाई नेताम,कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम,गौरगांव उपसरपंच चरण मरकाम,गणेश नेताम,बैसाख मंडावी,कैलाश मंडावी,सरपंच प्रतिनिधि चिमन नेताम,कमलेश नेताम,दिलीप नेताम,पुरुषोत्तम नेताम,राहुल निर्मलकर,मिथलेश ध्रुव सहित सैकड़ों लोग शिविर में उपस्थित थे।