मैनपुर में बालिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । भाठीगढ पैरी स्टेडियम मे जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा आज बुधवार को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के बालिकाओं, महिलाओं को खेल के प्रति बढावा देने के उददेश्य से एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल एंव युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी अंजली खलको, विशेष अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, सरपंच ग्राम पंचायत भाठीगढ जिलेन्द्र नेगी, जनपद सदस्य भाठीगढ डाकेश्वर नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा , एडिशनल सीईओ डीएस नागवंशी, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथि द्वारा छत्तीसगढ महतारी की पुजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि जिला पंचायत के सभापति श्रीमती लोेकेश्वरी नेताम ने कहा कि विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आज क्षेत्र के महिलाओं व बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए यहा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका बेहतर परिणाम सामने आयेगा।
जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलको ने कहा कि आज खेल के प्रति महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के गांवो में भी आने वाले समय में खासकर महिलाओं के लिए इस तरह के अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिससे उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ सामने आने का अवसर मिलेगा।
ग्रामीण महिलाओं के साथ महिला जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने खेलकूद में भाग लेकर उत्साहवर्धन किया
पैरी स्टेडियम में आज 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड, 400 मीटर दौड, 500 मीटर दौड खो-खो, रस्सा कस्सी, फुगडी, पिठुल, बिल्लस, उंची कुद, लंबी कूद व अनेक पारम्परिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस खेल प्रतियोगिता में जिला पंचायत के महिला सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ अंजली खलको स्वंय ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बालिकाओं और ग्रामीण महिलाओं का उत्साहवर्धन किया, पुरस्कार वितरण समारोह में खेल प्रभारी यशंवत बघेल ने आज आयोजित खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया तथा कार्यक्रम का संचालन भी किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से दिनेश शाडिल्य, करारोपण अधिकारी अमरनाथ मरकाम, बीपीएम हेमंत तिर्की, शालूरानी ठाकुर, लक्ष्मी व्यापारी, रेणुका ठाकुर, पदमनी शाडिल्य, रिजवाना बानो, जावेद मेमन, वत्सल गुप्ता, संतोष ध्रुव, टीकम पटेल, दुर्गाचरण कोमर्रा, पवन ठाकुर, शेख ईमामुद्यीन, हीरामन साहू, द्रोणकुमार साहू, गजानंद बरिहा, दिलीप साहू, हरिश साहू, गेंदलाल पटेल, राजेश नेताम, मयाराम नेताम, संजय साहू, हीरा कुंजाम, मुकेश यादव, हेमलाल विश्वकर्मा, महेश ध्रुव, पुरण साहू, भुवन कुमार नागेश, दुलेन्द्र नागेश, मुकेश ठाकुर सहित बडी संख्या में महिलाये एंव बालिकाये उपस्थित थे, अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलको ने किया।