Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लोक सेवा का पोर्टल बन्द, ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह ठप

Public service portal closed
  • महफूज आलम

बलरामपुर । जिले सहित पूरे राज्य में लोक सेवा का पोर्टल बन्द है। पोर्टल बंद होने का कारण पूछने पर पता चला है कि मेंटेनेन्स का कार्य किया जा रहा है। पोर्टल पिछले 15 दिनों से बन्द है। पोर्टल बन्द होने से सबसे ज्यादा प्रभावित विद्यार्थी हो रहे है। शासन स्तर से जब तक पहल नहीं होगी, तब तक ई सेवा से जुड़ा काम नही हो सकेगा।

 

Public service portal closed

विभिन्न राजस्व अभिलेखों के लिए भी लोगो को भटकना पड़ रहा है। चिप्स से संचालित इस पोर्टकल से आय जाती निवास जन्म मृत्यु के अलावा अन्य 67 सेवाएं उपलब्ध है पर पोर्टल बंद होने से सभी काम अभी पूरी तरह से ठप्प है। नकल के लिए परेशानी। राजस्व अभिलेखों से संबंधित दस्तावेजो की प्रमाणित प्रतिलिपी और नकल प्राप्त करने के लिए भी इसी पोर्टल का सहारा है पर वह भी अभी लोगो को उपलब्ध नहीं हो रहा है। वही राजस्व प्रकरणों की लंबित संख्याएँ भी बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *