कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों का होगा प्रचार-प्रसार
1 min readसंसदीय सचिव ने किया सोशल मीडिया सेंटर का शुभांरभ
युवा नेता आवेज खान की पहल पर युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
Shikha Das, Mahasamund
महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए कांग्रेस भवन के पास सोशल मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान युवा नेता आवेज खान के नेतृत्व में युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। सभी युवाओं का संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया।
बुधवार को कांग्रेस भवन के पास युवा नेता आवेज खान द्वारा सोशल मीडिया सेंटर का शुभांरभ कार्यक्रम आयोजित था। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में विजय साव, बादल मक्कड़, राजू कृष्णानी, हरबंश मक्कड, अशरफ धनवानी, अब्दुल जावेद जाफरी, रईस अख्तर, अनूज सोनी, आबिद खान बावनकेरा, वकार अली मौजूद थे। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सोशल मीडिया सेंटर का शुभांरभ किया।
बाद इसके आवेज खान के प्रयास व पहल पर गोकूल, थानसिंह, ईश्वर, ताराचंद, भकलू, अजय, अशोक, नंदू, बिहारी, नीलकमल, कमल, गुमान, रोशन, नरेश, गंगाराम, महेंद्र, सूरज, तोमन, सुकालू, विक्रम, जय भोई, सरजू, दीपक, शिवम, अरविंद, गणेश आदि ने कांग्रेस प्रवेश किया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी युवाओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इसके पूर्व युवा नेता आवेज खान ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को भगवान गणेश की मूर्ति के साथ ही तलवार भेंट की।