Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

20 क्विंटल धान खरीदी से किसानों के आर्थिक उत्थान में आएगी तेजी : संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में किसानों से 15 क्विंटल की सीमा बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी के लिए की गई घोषणा से प्रदेश के किसानों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी से किसानों के आर्थिक उत्थान में और भी तेजी आएगी। उक्त बातें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की किसान कल्याण के लिए समर्पित भूपेश बघेल सरकार ने जिस दिन से सरकार गठन किया है उसी दिन से अपनी मंशा प्रकट कर चुकी थी कि वो किसानों के कल्याण के लिए हर वो फैसले लेगी जो किसानों के लिए आवश्यक होगी। इस तारतम्य में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्जमाफी का निर्णय लिया तथा उसी विपणन सत्र से 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने का निर्णय लिया था जो अब 2600 रुपये तथा आने वाले वर्ष में बढ़कर 2800 रुपये होगी जिससे किसान खुशहाल हुए हैं। पूरे देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहाँ किसानों को धान का सर्वाधिक समर्थन मूल्य मिलता है। अब 20 क्विंटल धान खरीदी होने से किसान पहले से अधिक धान बेच सकेंगे और आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने सभी किसानों को इसके लिए बधाई देते हुए किसानों की ओर से प्रदेश सरकार का आभार भी जताया।