Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बाइक किसी और ने खरीदी, आरएसी बुक किसी और के घर पहुंचा

RAC book reached someone else's house

परिवहन कार्यालय में दलाली जारी रहने का पर्दाफाश, कार्रवाई की मांग
राउरकेला। राज्य सरकार ने महीने भर पहले आरटीओ समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में दलाली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद वर्तमान एसपी के निर्देश पर आरटीओ से आधा दर्जन से अधिक दलालों को पकड कर जेल भेजा।

RAC book reached someone else's house

इतना ही नहीं दलाली पर वर्चस्व को लेकर लडाई के चलते विवादित परिस्थितियों में दो माह पहले तत्कालिन एसपी सार्थक सारंगी के आदेश पर एक दर्जन से अधिक दलालों को आरटीओ से पकड़ा गया। बावजूद इसके दलाली रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामले में यहां दलाली का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें गाडी किसी और ने खरीदी लेकिन दलाल के मदद से बनाये गये आरसी बुक किसी और का घर पहुंच गया,जिसकी जांच की मांग की जा रही  है। परिवहन कार्यालय में दलाली करने की शिकायत की गई। गाड़ी की और के नाम है तो पता किसी और के नाम है।नक्सल समेत दूसरे आंतकवादी संगठन सक्रिय होने की बात कही जा रही है। राउरकेला में सुरेश नामक व्यक्ति ने एक बाइक खरीदी और उसकी गाड़ी की आरसी बुक बिसरा थाना अंतर्गत कपटमुंडा के युधिष्ठीर महातो के घर से मिली, जबकी युधिष्टीर कोई भी गाड़ी नहीं खरीदा है। परिवहन कार्यालय में दोनो पार्टी जाकर माफी मांगी और इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *