बाइक किसी और ने खरीदी, आरएसी बुक किसी और के घर पहुंचा
परिवहन कार्यालय में दलाली जारी रहने का पर्दाफाश, कार्रवाई की मांग
राउरकेला। राज्य सरकार ने महीने भर पहले आरटीओ समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में दलाली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद वर्तमान एसपी के निर्देश पर आरटीओ से आधा दर्जन से अधिक दलालों को पकड कर जेल भेजा।
इतना ही नहीं दलाली पर वर्चस्व को लेकर लडाई के चलते विवादित परिस्थितियों में दो माह पहले तत्कालिन एसपी सार्थक सारंगी के आदेश पर एक दर्जन से अधिक दलालों को आरटीओ से पकड़ा गया। बावजूद इसके दलाली रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामले में यहां दलाली का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें गाडी किसी और ने खरीदी लेकिन दलाल के मदद से बनाये गये आरसी बुक किसी और का घर पहुंच गया,जिसकी जांच की मांग की जा रही है। परिवहन कार्यालय में दलाली करने की शिकायत की गई। गाड़ी की और के नाम है तो पता किसी और के नाम है।नक्सल समेत दूसरे आंतकवादी संगठन सक्रिय होने की बात कही जा रही है। राउरकेला में सुरेश नामक व्यक्ति ने एक बाइक खरीदी और उसकी गाड़ी की आरसी बुक बिसरा थाना अंतर्गत कपटमुंडा के युधिष्ठीर महातो के घर से मिली, जबकी युधिष्टीर कोई भी गाड़ी नहीं खरीदा है। परिवहन कार्यालय में दोनो पार्टी जाकर माफी मांगी और इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की।