राधारानीपड़ा डकैती का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
तीन मोबाइल, दो बाइक व एक पिस्तौल जब्त
बलांगीर। विगत 22 सितंबर को बलांगीर शहर के राधारानीपड़ा सिटी पुलिस मुख्यालय के पास व्यापारी आनंद अग्रवाल के पास हुई डकैती के मामले में छह डकैतों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लूट के 6 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा डकैतों की दो बाइक, तीन मोबाइल फोन एवं एक देशी पिस्तौल भी जब्त किया गया है। टाउन थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेन्स में बलांगीर एसपी एम।संदीप संपद ने यह सूचना दी है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम आलोकनगर का अभिषेक साहू (19), कॉलेज चौक का साहिल सुना (18), समीर बड़माली (20), शांतिपड़ा का पप्पु साहू (20), हातीशालीपड़ा का राजू भुए (24) एवं बेहेरापाली का आकाश सरभंग (32) है। इनमें से राजू एवं आकाश अन्य आरोपियों को सूचना देते थे, जबकि अभिषेक, पप्पु, साहिल एवं समीर घटनास्थल पर जाकर वारदात को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया विगत 22 सितंबर की रात साढ़े 9 बजे आरोपियों ने डकैती को अंजाम दिया था।
अगले दिन एसपी ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तफ्तीश की थी। यहां तक कि डीआईजी ने भी बलांगीर आकर घटना की तफ्तीश करने सहित जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया था। इस मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर तुफान बाग ने छानबीन कर तथ्य जुगाड़ किया तथा सदर एसडीपीओ श्रीमंत बारिक की सहायता से डकैतों को गिरफ्तार किया गया है। डकैतों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी अभिषेक साहू ने एक राउंड गोली भी चलायी थी। बावजूद इसके पुलिस टीम ने आरोपियों को धर दबोचा था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि डकैती को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसनें से कुछ पैसों से दो मोबाइल फोन खरीदा था तथा कुछ पैसे खर्च भी किए थे। जबकि बाकी के पैसों को राजेन्द्र कॉलेज के पीछे एक सुनसान जगह पर मिट्टी के नीचे गाड़ दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उक्त रुपयों को बरामद किया है। आरोपी और कौन कौन सी वारदात में शामिल हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।