Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कंगना के ऑफिस में छापा, अधिकारियों ने कहा- मैडम की करतूत

1 min read
Raid in Kangana Ranaut's office, officials said - Madam's handiwork
  • नई दिल्ली

सुशांत मामले में बेबाकी से बयानबाजी कर रही कंगना रनौत को मुंबई में मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है। दरअसल बीएमसी ने Monday कंगना के प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस पर दबिश दी है। इस बात की जानकारी खुद कंगना ने ट्वीट कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंगना ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं। कंगना ने अपने पहले ट्वीट में ऑफिस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है। मेरा जिंदगी में एक ही सपना था, मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो। मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है। आज वहां अचानक बीएमसी के लोग आए।

They have forcefully taken over my office measuring everything, also harassing my neighbors when they retorted @mybmc officials used language like ,” वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा” I am informed tomorrow they are demolishing my property pic.twitter.com/efUOGJDve1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020

कंगना रनौत ने दूसरे ट्वीट में भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बीएमसी के कर्मचारी उनके ऑफिस में छानबीन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सबकुछ नापने लगे। जब मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी परेशान किया। अधिकारियों ने कहा कि वो जो मैडम हैं उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे सूचित किया गया कि वे मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं।
कंगना ने तीसरा ट्वीट में लिखा है कि मेरे पास सभी कागज हैं और बीएमसी की परमिशन भी। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहां गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुआ है, वो भी नोटिस के साथ। लेकिन उन्होंने आज मेरे ऑफिस पर रेड मारी बिना किसी नोटिस के और कल वह सब कुछ ध्वस्त कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...