Recent Posts

December 18, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रायपुर शहर के हुक्का बार में छापा, मैनेजर-कर्मचारी सहित 9 गिरफ्तार

Raid in Raipur city hookah bar

रायपुर। कुछ दिनों से लगातार रायपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि रायपुर शहर के कुछ रेस्टोरेंट पूरी रात खुली रहती है। हुक्का पीने वाले रात भर बैठकर हुक्का पीते है।

Raid in Raipur city hookah bar

सूचना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, कोतवाली एवं पुरानी बस्ती के साथ पुलिस कर्मचारियों की 10 टीम बनाकर रात को वीआईपी रोड तेलीबांधा स्थित मोका रेस्टोरेंट, हास्ता रेस्टोरेंट, कस्बा रेस्टोरेंट, किंग्स रेस्टोरेंट, तत्वा रेस्टोरेंट, मंदिर हसौद स्थित पाजी दा पीन्ड, गुलाब रेस्टोरेंट एवं विधानसभा स्थित लेवल 3 में रेड की कार्यवाही की गई। टीम द्वारा हुक्का बार में कार्यरत मैनेजर-कर्मचारी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना में अग्रिम कायर्वाही हेतु भेजा गया है।

Raid in Raipur city hookah bar
गिरफ्तार आरोपी

  • सिकन्दर शेख पिता सलीम शेख उम्र 30 वर्ष निवासी विधायक कॉलोनी सिटी मॉल के पीछे रायपुर।
  • पप्पू महानंद पिता जम्बे महानंद उम्र 20 वर्ष निवासी सतनामी पारा रायपुर।
  • शैलेश तिवारी पिता उमाकांत तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर ।
  • रूपक शर्मा पिता भोजराज शर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सतनामी पारा रायपुर।
  • पर्लय सोना पिता मोहन सोना उम्र 27 वर्ष निवासी विशाल नगर रायपुर।
  • राहुल सोनी पिता विजय सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी लाखे नगन पुरानी बस्ती रायपुर।
  • अमन ंिसंह उम्र 28 वर्ष निवासी छेड़ीखेड़ी रायपरु।
  • अंशुल कुशापुरे पिता लक्ष्मी नारायण उम्र 23 वर्ष निवासी विधायक कॉलोनी रायपुर।
  • सूरज नायडू पिता स्वण् जेण्केण् नायडू उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू शांति नगर रायपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *