अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर छापेमारी
ओड़िशा प्रांत के 63 लीटर अवैध शराब बरामद
गरियाबंद । कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के नेतृत्व में आबकारी नियंत्रण कक्ष गरियाबंद के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक टेक बहादुर कुर्रे एवं टीम ने ग्राम सुपेबेड़ा के आसपास ग्रामों में अवैध शराब के बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने आकस्मिक छापामार एवं नाकाबंदी किये। इस दौरान ग्राम डूमरबाहाल निवासी गौरांग नागेश एवं पांडूराम सोनवानी द्वारा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एल आर 1017 में परिवहन करते हुए जुट के बोरी में 200 नग पॉलीथिन पाउच में भरी हुई उड़ीसा प्रांत की निर्मित कच्ची शराब 40 लीटर बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34 दो के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उन्हें 21 नवम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि गस्त दौरान ग्राम साबुनभर्री मोटेरा नाला के पास अज्ञात आरोपी द्वारा एक बोरी में 115 नग पाउच में भरी हुई 23 लीटर लाल डबल घोड़ा छाप उड़ीसा प्रांत की निर्मित कच्ची शराब जप्त की गई अज्ञात आरोपी आबकारी टीम को देखकर परिवहन करते हुए कच्ची शराब को रोड में फेंक कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसे जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34 दो के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कारर्वाही में प्रधान आरक्षक दरस राम सोनी, आरक्षक चंदेलाल गायकवाड, अनिल सिंह, नरसिंह कुंजाम, पुखराज शांडिल्य, सैनिक पद्मन साहू, टिकेश्वर साहू, महिला सैनिक हेमा दीवान, दुलारी दीवान एवं वाहन चालक शैलेंद्र कुमार कश्यप का योगदान रहा।