Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रेलवे महाप्रबंधक गौतम बेनर्जी का ब्रजराजनगर दौरा

Railway General Manager Gautam Benerjee visits Brajrajnagar
  • ब्रजराजनगर ब्यापारी संघ ने ज्ञापन दिया
  • ब्रजराजनगर

बुधवार को बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक श्री गौतम बेनर्जी,डीआरएम श्री आलोक सहाय,दल बल के साथ बुधवार को ब्रजराजनगर अपने स्पेसल सेलून से पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रजराजनगर के ए आर एम श्री पीयूष लहरे से ब्रजराजनगर के कई प्रकल्पों पर चर्चा करते हुए रेलवे प्लेटफार्म तथा स्टेसन के सामने के रास्ते इत्यादि का परिदर्शन किया. इसकी खबर स्थानीय लोगो को मिलते ही ब्रजराजनगर ब्यापारी संघ तथा ब्रजराजनगर सिटीजन कमिटी के अधिकारी तथा सदस्यों ने महाप्रबंधक श्री बेनर्जी से मिलकर अपनी कुछ पुरानी मांग की. प्रतिलिपि देकर कार्य पूरा करने की मांग की इन मांगों में मुख्यतः नगर के दोनों तरफ को जोड़ने वाली एकमात्र पेडल सेतु जो पिछले कई माह से मरम्मत के अभाव में बन्द पड़ा है को ठीक करना अथवा नया बनवाना, तथा दूसरा रेलवे के जमीन पर लगातार पानी जमा होने के कारण तथा पानी के बहाव से नगर के मुख्य सड़क को लहूलुहान करने के कारण उस जगह नाली का निर्माण करवाना अथवा पानी निकासी का अन्य उपाय करना सम्बंधित कई मांगे थी जिसपर श्री बेनर्जी ने इसपर तुरंत ध्यान देने की बात कही.

  • बतादे की यह पैदल सेतु के जर्जर अवस्था होने के कारण नगर के दूसरे तरफ के हजारों लोगों को इस तरफ आने के लिए करीब 5 किलोमोटर का अतिरिक्त रास्ता अख्तियार करना पड़ता है, जिसके कारण लोगो मे काफी असंतोष देखा गया है.
  • वही रेलवे से निकला पानी तथा आसपास से बहकर पानी रेलवे की खाली जमीन पर जमा होने के कारण रास्ते तो खराब हो ही रहे है. दुर्घटना भी आए दिन होते रहती है बल्कि लोगो मे जमा हुए पानी से विभिन्न बीमारी का खतरा भी बना रहता है।

मालूम हो इससे पहले भी ब्रजराजनगर के कई संगठनों तथा समाजसेवियों द्वारा इन दिनों असुविधाओं के बाबद अनेक बार शिकायत पत्र देने के वावजूद भी कोई कार्य नही करने के कारण लोगो मे गुस्से तथा असंतोष का भी माहौल है जो कि कभी भी फुट सकता है। इसी कड़ी में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाप्रबंधक श्री गौतम डीआरएम श्री आलोक सहाय इब नदी के ऊपर बनने वाले दूसरे सेतु के परिदर्शन के लिये आए थे साथ ही जानकारी मिली है कि पूरी टीम संबलपुर भी जाने वाली थी जहां दोनो डिवीजन के बीच मिलित आकर में एक नए प्रकल्प पर भी चर्चा होनी थी. ब्रजराजनगर के निरक्षण के बाद टीम लजकुरा कोयला साइडिंग भी पहुंचकर वहां का निरक्षण किया. दोपहर करीब 3,30 पर यहां से बिलासपुर के लिए विदा हुए महाप्रबंधक को मांगपत्र सौपने वाले लोगो मे मुख्यतः बाबूलाल रुंगटा, प्रमोद पंडा, श्याम रावलानी, कमल गोयल, जमील अहमद, आशीष तिवारी के साथ ओर भी लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *